ताज़ा खबरें
दिल्ली चुनाव: 11 एग्जिट पोल्स में से 9 में बीजेपी को बहुमत के आसार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 57.70 फीसद वोट पड़े

नई दिल्ली: मुलायम सिंह यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के मुद्दे पर आज (शुक्रवार) को एक बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह पहले जसवंतनगर से शिवपाल यादव के लिए प्रचार करेंगे। इसके बाद में बेटे अखिलेश यादव के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। संसद भवन में पत्रकारों के सवालों के जबाब में मुलायम सिंह यादव ने कहा, 'मैं नौ फरवरी से शिवपाल यादव के लिए जसवंतनगर सीट से चुनाव प्रचार करूंगा। इसके बाद अखिलेश यादव के लिए प्रचार होगा।' गौरतलब है क‌ि गठबंधन की खबर से नाराज मुलायम स‌िंह ने पहले चुनाव प्रचार करने से इंकार कर दिया था। इसके बाद सपा - कांग्रेस गठबंधन से नाराज चल रहे मुलायम सिंह यादव बुधवार को दोपहर बाद संसद पहुंचे थे। मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि जब गठबंधन है तो प्रचार भी करेंगे। माना जा रहा था क‌ि मुलायम सिंह को मनाने में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी की भूमिका है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख