बंगलूरू: कर्नाटक से भाजपा विधायक बसंगौड़ा पी यतनाल ने मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के खिलाफ फिर से अपनी नाराजगी जाहिर की है और राज्य में सत्ता की कमान बदलने के लिए मोर्चा खोल दिया है। राज्य की विजापुर विधानसभा सीट से विधायक यतनाल ने एक बार फिर मुख्यमंत्री बदलने की मांग की है।
उन्होंने कहा है कि राज्य के अधिकतर नेता मुख्यमंत्री के शासन से खुश नहीं हैं। विधायक यतनाल की मांग है कि अब राज्य के मुख्यमंत्री की कुर्सी उत्तरी कर्नाटक के किसी व्यक्ति को मिलनी चाहिए। यतनाल ने कहा, "सीएम को जल्द बदला जाए क्योंकि राज्य के ज्यादातर वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा से खुश नहीं हैं। पीएम मोदी ने यह भी कहा है कि अगला सीएम उत्तर कर्नाटक से होगा।
येदियुरप्पा हमारी वजह से सीएम बने, उत्तर कर्नाटक के लोगों ने 100 विधायक दिए जिससे वे सीएम बने।"