नई दिल्ली: कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर रविवार को एक बार फिर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से इस्तीफा देने की मांग की। राज्य में भाजपा की सरकार पर हमला बोलते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि राज्य सरकार अपने 'रंगे-पुते' नेताओं के साथ भ्रष्टाचार में लिप्त है।
सिंघवी विपक्षी नेता सिद्दारमैया द्वारा येदियुरप्पा के बेटे बीआई विजयेंद्र पर लगाए गए आरोप को लेकर बोल रहे थे। विजयेंद्र पर आरोप है कि उन्होंने बंगलूरू विकास प्राधिकरण के ठेकेदार से रिश्वत ली थी। कांग्रेस ने एक बार फिर येदियुरप्पा, उनके बेटे, दामाद और पौत्र पर 662 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।
कांग्रेस नेता ने कहा कि येदियुरप्पा के बेटे और पौत्र जिस कथित ऑडियो और व्हाट्सएप की बातचीत में शामिल हैं, उससे साफ पता चलता है कि वह भ्रष्टाचार मे संलिप्त रहे हैं। सिंघवी ने सवाल उठाया कि क्यों इस मामले में अभी तक कोई आपराधिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
उन्होंने इस मामले में भाजपा के मौन पर सवाल किया कि क्या कर्नाटक के मुख्यमंत्री के पास कोई विशेष शक्ति है? सिघवी ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि अगर भाजपा और मुख्यमंत्री के अंदर जरा भी शर्म बाकी है तो या तो येदियुरप्पा को इस्तीफा दे देना चाहिए या उन्हें गिरफ्तार कर लेना चाहिए।
इसके साथ ही अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, 'येदियुरप्पा के मामले में चौकीदार क्यों सो रहा है? यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आप (नरेंद्र मोदी) दूसरों के लिए चौकीदार बने हैं लेकिन अपने ही घर में भ्रष्टाचार को अनुमति दे रहे हैं।'