ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

बेंगलुरु: कर्नाटक में शनिवार (23 मई) को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 216 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में इस महामारी से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,959 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के मुताबिक, नए संक्रमितों में से 187 लोग पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से लौटे हैं। इससे पहले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 149 नए मामले मंगलवार (19 मई) को सामने आए थे। तब राज्य ने पहली बार प्रतिदिन नए मामले के लिहाज से 100 के आंकड़े को पार किया था।

स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि 23 मई की शाम तक राज्य में कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या 1,959 पर पहुंच गई थी। इनमें से 42 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 608 मरीजों को स्वस्थ हो जाने पर अस्तपालों से छुट्टी दे दी गई। विभाग ने कहा कि फिलहाल 1307 मरीजों का उपचार चल रहा है जिनमें 1294 निर्धारित अस्पतालों के पृथक वार्ड में हैं और उनकी हालत स्थिर है। बाकी 13 सघन चिकित्सा इकाई में हैं। शनिवार को 11 मरीजों को स्वस्थ हो जाने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गई।

बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में शनिवार को 32 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी जो कोविड-19 से राज्य में 42 वीं मौत है। विभाग ने कहा कि नये मरीजों में गुजरात, दिल्ली और तमिलनाडु से लौटे दो-दो लोग हैं जबकि आंध्र प्रदेश और राजस्थान और तमिलनाडु से लौटा एक-एक व्यक्ति है। बाकी ऐसे लोग हैं जो संक्रमितों के सपंर्क में आए थे। जिन जिलों से नये मामले सामने आये उनमें यादगीर से 72, रायचूर से 40, मांड्या से 28, चिक्कबलपुरा से 26, गडग से 15 तथा धारवाड से पांच मरीज हैं।

उधर, बेंगलुरु शहरी और हसन से चार-चार, कोलार, उडुपी, बीदर, दावणगेरे और दक्षिण कन्नड से तीन-तीन तथा कलबुर्गी एवं बेलगावी से एक एक नया मामला सामने आया। कोरोना वारयस के मामलों में बेंगलुरु शहरी जिला 265 संक्रमितों के साथ शीर्ष पर है, जबकि मांड्या में 237 तथा कलबुर्गी में 135 मरीज हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख