ताज़ा खबरें
यूपी मदरसा कानून को 'सुप्रीम' मान्यता: हाईकोर्ट का फैसला किया खारिज
कानपुर में कोलकाता जैसा कांड:अस्पताल में बंधक बनाकर छात्रा से दुष्कर्म
केंद्र नहीं अब खुद यूपी सरकार तय करेगी डीजीपी, अखिलेश ने कसा तंज
दिल्ली-एनसीआर में सांसों का संकट, कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार
झारखंड में अवैध हड़पी गई ज़मीन आदिवासी बेटियों के ​नाम करेंगे: मोदी

मेंगलुरु: कर्नाटक के उडुपी जिले के 56 वर्षीय एक व्यक्ति ने इस आशंका के चलते जान दे दी कि उसे कोरोना वायरस के एक संक्रमित के संपर्क में आने के बाद यह बीमारी हो गई है। व्यक्ति उडुपी तालुक के उपूर गांव का रहने वाला था। सूत्रों ने बताया कि उसे संक्रमण के कोई खास लक्षण नहीं थे। वह देर रात दो बजे तक जागा था और उसने परिवार के सदस्यों से बात भी की थी। बुधवार को पांच बजे जब परिवार वाले जागे तो वह घर के निकट एक पेड़ से लटका मिला।

घर से मिले सुसाइड नोट में उसने लिखा कि वह जान दे रहा है क्योंकि उसे ऐसा संदेह है कि उसे संक्रमण हो गया है। इसमें परिवार के सदस्यों से कहा गया है कि वे सुरक्षित रहें। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने अपने एक दोस्त से कहा था कि उसे ऐसा लगता है कि वह संक्रमित है। वह डरा हुआ भी था। पुलिस के मुताबिक, संभवत: इसी डर से उसने यह कदम उठाया।

व्यक्ति कई दिन से केएसआरटीसी में चालक के तौर पर काम कर रहा था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख