ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस के तिरुवनंतपुरम स्थित कार्यालय पर सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (एम) के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। उस वक्त पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी ऑफिस में ही मौजूद थे। सीपीएम कार्यकर्ताओं ने ऑफिस में कुर्सियां तोड़ डालीं और परिसर में खड़े वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया। कार्यालय पर पत्थरबाजी भी की गई। घटना की निंदा करते हुए एंटनी ने कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था।

इससे पहले यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन को इंडिगो विमान के अंदर काले झंडे दिखाए थे और नारेबाजी की थी। मुख्यमंत्री कन्नूर से तिरुवनंतपुरम जा रहे थे। बता दें कि जब से सोना तस्करी के मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं तब से प्रदर्शन तेज हो गए हैं। पुलिस ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में काले कपड़ों तक पर रोक लगा दी है।

मुख्यमंत्री विजयन ने कहा था कि इस तरह के आरोपों का असर उनपर और उनकी सरकार पर नहीं होने वाला है क्योंकि जनता का समर्थन उनके साथ है। सुरेश ने एक ऑडियो क्लिप जारी करके दावा किया था कि एक शख्स ने उन्हें धमकाकर मुख्यमंत्री पर लगे आरोपों को वापस लेने की बात कही थी।

हालांकि इस ऑडियो और इसमें किसी आवाज है, इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।

दावा है कि यह बातचीत सुरेश और शाज किरन के बीच हुई है जिनपर पहले भी विजयन के साथ मध्यस्थता करके नुकसान को कम करने के आरोप लगे थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख