ताज़ा खबरें
सिविल जज भर्ती के लिए न्यूनतम तीन साल की प्रैक्टिस का नियम बहाल
गुजरात के मंत्री का दूसरा बेटा भी मनरेगा घोटाला मामले में गिरफ्तार
अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मिले शहीद का दर्जा: तेजस्वी यादव

नई दिल्ली: केरल के सरकारी अस्पताल मरीजों का उपचार करते हुए निपाह वायरस से संक्रमित होने के बाद अपनी जान गंवाने वाली नर्स लिनी पुतुसेरी के पति को उन पर गर्व है। मृतक नर्स के पति 36 साल के राजेश रविवार को बहरीन से वापस आए और दो महज दो मिनट के लिए अपनी पत्नी को आखिरी बार देख पाए। बता दें कि राजेश बहरीन में काम करते हैं और उनकी पत्नी नर्स लिनी पुथुस्सेरी का रविवार की रात में निधन हो गया।

मृतक नर्स के पति राजेश ने कहा कि 'रविवार की सुबह मैं उसे देखने के लिए अस्पताल गया। उसके चेहरे पर ऑक्सीजन मास्क लगे थे, इसलिए हम बात नहीं कर सके। मैंने सिर्फ दो मिनट के लिए उसे देखा. मैंने उसके सिर पर हाथ रखा. वह होश में थी। उन्होंने कहा कि नर्स की नौकरी काफी कठिन नौकरी है और मुझे अपनी पत्नी पर गर्व है। काम के प्रति अपनी पत्नी की निष्ठा के बारे में याद करते हुए उन्होंने कहा कि वह बिना थके काम करती थी। हालांकि, वह ड्यूटी निभाने के चक्कर में अपना ख्याल नहीं रख पाती थी।

नई दिल्ली: चमगादड़ों के जरिये फैलने वाले निपाह वायरस ने भारत में दस्तक दी है। केरल में इस जानलेवा बीमारी से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्र सरकार ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विशेषज्ञों का एक दल केरल भेजा है। निपाह वायरस के कारण सबसे पहले कोझिकोड जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई थी। इस परिवार का इलाज कर रही नर्स ने भी तेज बुखार के कारण दम तोड़ दिया। जिले के अस्पतालों में जांच कराने वालों की लंबी कतार लगी है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 12 लोग भर्ती हैं।

डॉक्टरों के अनुसार, इस वायरस से प्रभावित लोगों को सांस लेने की दिक्कत होती है। बुखार, सिरदर्द भी शुरुआती लक्षण हैं। इसके इलाज के लिए न तो कोई दवा है और न ही इससे बचाव के लिए कोई टीका ईजाद किया गया है। समय रहते सही उपचार और लगातार निगरानी से ही जान बच सकती है।

डरे नहीं, उपचार के पुख्ता इंतजाम- स्वास्थ्य मंत्री

निपाह वारयस से हुई मौतों के बाद फैली अफरातफरी के बीच केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क में आने से फैलता है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने सोमवार को बताया कि उन्होंने कहा कि उन लोगों की सूची बनाई गई है जो उन मरीजों के संपर्क में आए थे। एहतियाती उपाय के तौर पर उन्हें अलग कर दिया गया है।मंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के आस-पास के अस्पतालों से विशेष वार्ड स्थापित करने को कहा गया है और अगर मरीजों में वायरस के लक्षण हों तो उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजने का निर्देश दिया गया है।

मरीज के रिश्तेदारों को दूर रहने को कहा गया

निपाह वायरस का संक्रमण मरीज के संपर्क में आने से तेजी से फैलता है। इसलिए कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों ने संक्रमित मरीज के परिजनों को अस्पताल आने से मना कर दिया है। मरीजों को विशेष वार्ड में रखा गया है जहां अस्पाताल के कर्मचारियों को भी बिना विशेष एहतियात बरते आने की मनाही है। संक्रमण से दम तोड़ने वाली नर्स लिनी की मां और उनके परिजनों को भी शव के पास जाने नहीं दिया गया। नर्स का अंतिम संस्कार भी स्वास्थ्यकर्मियों ने किया।

लोग गांव छोड़कर जा रहे 

कोझिकोड जिले के चंगारोठ में वायरस संक्रमण से मौत के बाद कम से कम 30 परिवार घर छोड़कर चले गए हैं। दो गांव भी खाली हो चुका है। यहां करीब 150 लोग खुद गांव से बाहर चले गए हैं। स्वास्थ कर्मचारी वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए चमगादड़ों को पकड़कर मारने में जुटे हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे कम से दो सप्ताह तक उन इलाकों में अपने रिश्तेदारों के पास नहीं जाएं जहां संक्रमण फैला है। गांववालों ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने मरे हुए चमगादड़ देखे थे मगर इसपर ध्यान नहीं दिया था।

केंद्र ने भेजा विशेष दल

चमगादड़ से फैलने वाले निपाह वायरस के संक्रमण से मौत की पुष्टि के बाद केंद्र सरकार ने सोमवार को डॉक्टरों की टीम को केरल रवाना किया है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि केरल के कोझिकोड जिले में निपाह वायरस के संक्रमण के कारण मौतें हुई हैं। चिकित्सकों के उच्च स्तरीय दल को जांच तथा बीमारी की रोकथाम के लिए वहां भेजा गया है। इनमें नेशनल सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल (एनसीडीसी) के निदेशक डॉ. सुजीत के सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक एस. के. जैन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में आपातकालीन सेवाओं के निदेशक डॉ. पी. रवींद्र, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ़ नवीन गुप्ता और पशुपालन विभाग के दो अधिकारी शामिल हैं।

मंत्रालय ने कहा कि टीम केरल पहुंच चुकी है और बीमारी फैलने के कारणों की जांच की जा रही है। समझा जाता है कि इस इलाके में चमगादड़ के जरिये यह वायरस फैल रहा है। यह टीम राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं पशुपालन महकमे के साथ चर्चा कर जल्द बीमारी के फैलाव को नियंत्रित करने के उपाय सुनिश्चित करेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने केरल के स्वास्थ्य मंत्री से बात की है और केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव भी राज्य के स्वास्थ्य महकमे के संपर्क में हैं। मंत्रालय के अनुसार निपाह वायरस का हमला पहली बार केरल में सामने आया है इसलिए सबसे ज्यादा खतरा इसका अन्य स्थानों पर फैलने को लेकर है। इससे संक्रमण से एक्यूट रिस्परेटरी सिंड्रोस एवं इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारियां हो सकती हैं।

मल्लापुरम: केरल के मल्लापुरम जिले के एक सिनेमाघर में एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर छेड़छाड़ के मामले में एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि व्यक्ति पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और बच्चों को यौन शोषण से सुरक्षा देने संबंधी पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है। यह घटना एदेपल में एक सिनेमाघर में 18 अप्रैल को हुई।

इससे पहले टीवी चैनल पर शनिवार को सिनेमाघर के सीसीटीवी फुटेज का प्रसारण के बाद पूछताछ के लिए आरोपी मोइद्दीन कुट्टी को हिरासत में लेकर चंगारमकुलम पुलिस थाने में लाया गया था। सीसीटीवी फुटेज को चाइल्डलाइन अधिकारियों ने 28 अप्रैल को ही पुलिस को सौंप दिया था। नाबालिग लड़की एक महिला के साथ थी, जिसे उसकी मां बताया गया है।

इससे पहले स्वास्थ्य एवं सामाजिक न्याय मंत्री के के शैलजा ने कहा कि अगर पुलिस शिकायत मिलने के बाद भी कार्रवाई करने में विफल रही तो यह भारी चूक का मामला है और इस पर कार्रवाई की जाएगी।

तिरुवनंतपुरम: केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के एक थिएटर में आज तड़के भीषण आग लग गई जिसमें करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका व्यक्त की जा रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह आग पद्मनाभा थिएटर में लगी और देखते ही देखते थिएटर जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पांच दमकलों को मौके पर भेजा गया।

अग्निशमन कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में थिएटर में बाल्कनी की काफी सीटें और एसी जलकर नष्ट हो गए।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख