ताज़ा खबरें
अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को सुप्रीम कोर्ट से मिली सशर्त जमानत
बीजेपी के अमित मालवीय और अर्नब गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने केरल के सबरीमला मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने वाले उसके फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग वाली याचिकाओं पर बुधवार को सुनवाई शुरू की। नायर सर्विस सोसायटी की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील के पराशरन ने पांच सदस्यीय पीठ के समक्ष दलीलें रखनी शुरू की और फैसले को रद्द करने की मांग की।

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा की संविधान पीठ पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। कुल 64 मामलों पर सुनवाई की जा रही है जिसमें कुछ पुनर्विचार याचिकाएं और कुछ स्थानांतरण याचिकाएं हैं। गौरतलब है कि 28 सितंबर को तत्कालीन सीजेआई दीपक मिश्रा के नेतृत्व वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने 4:1 के बहुमत से फैसला देते हुए सबरीमला मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश का रास्ता साफ करते हुए कहा था कि यह प्रतिबंध लैंगिक भेदभाव है।

कोच्चि: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वादा किया कि अगर कांग्रेस केंद्र की सत्ता में आई तो महिला आरक्षण विधेयक को पारित किया जाएगा। राहुल गांधी ने महिलाओं की राजनीति में भागीदारी पर कहा कि हम हर चुनाव में सुनिश्चित करेंगे कि युवा और महिलाएं कांग्रेस से ज्यादा से ज्यादा जुड़े। मैं महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी देखना चाहता हूं, मुझे पता है कि केरल के नेता बेहद ही सक्षम है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने ऐलान किया कि अगर कांग्रेस सरकार सत्ता में आई तो महिला आरक्षण बिल पास करेंगे। गौरतलब है कि इस विधेयक का उद्देश्य लोकसभा और राज्य विधान सभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करना है। इस मुद्दे पर आमराय नहीं बन पाने के चलते यह विधेयक लंबे समय से लंबित है।

कोच्चि में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा मिस्टर नरेंद्र मोदी ने एक के बाद एक झूठ बोलकर भारत के पांच सालों को खराब कर दिया। उन्होंने देश के युवाओं को दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। राहुल गांधी ने आगे कहा कि उन्होंने अपने 15 दोस्तों को अधिकतम आय की गारंटी दे दी। अगर तुम अनिल अंबानी हो तो तुम्हें गारंटी के साथ अधिकतम आय मिल सकती है। हम सभी भारतीयों को न्यूनतम आय की गारंटी देने जा रहे हैं।

तिरुवनंतपुरम: केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में सत्तारूढ़ पार्टी सीपीएम के दफ्तर पर छापा मारने पर एक महिला पुलिस अधिकारी को जांच का सामना करना पड़ा। छापेमारी को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी अधिकारी चित्रा टेरेसा जॉन की आलोचना की थी। सीएम ने कहा था कि कुछ निहित स्वार्थों की राजनीति में शामिल लोगों की 'छवि को बिगाड़ने' की प्रवृत्ति रहती है। इसके बाद राज्य सरकार ने युवा अधिकारी चित्रा टेरेसा जॉन के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए थे। लेकिन विभागीय जांच में उन्हें क्लीनचिट मिल गई है।

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में ऐसा कुछ भी नहीं मिला कि उन्होंने कुछ गलती की है। जांच में पाया गया कि पुलिस अधिकारी ने कानूनी ढांचे और मौजूदा नियमों के तहत कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कदम उठाए थे। आईपीएस जॉन ने 24 जनवरी की मध्य रात्रि को एक मामले में कुछ आरोपियों की तलाश में माकपा के जिला कार्यालय पर छापा मारा था। जॉन के नेतृत्व में पुलिस दल माकपा की युवा इकाई डीवाईएफआई के कुछ नेताओं की तलाश में वहां पहुंचा था जो कथित तौर पर शहर के एक पुलिस थाने पर पथराव की घटना में शामिल थे।

नई दिल्ली: केरल के त्रिशूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और कम्युनिस्टों को महिला सशक्तिकरण की कोई चिंता नहीं है। अगर चिंता होती तो वे तीन तलाक को खत्म करने की एनडीए सरकार की कोशिशों का विरोध नहीं करते। सबरीमला मंदिर मामले के बारे में बोलते हुए पीएम ने कहा कि इस मुद्दे ने पूरे देश का ध्यान खींचा। भारत के लोग केरल की कम्युनिस्ट सरकार के केरल के संस्कृति के सभी पहलुओं का अपमान करने के तरीके से इसे देख रहे हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के खिलाफ लड़ाई के अपनी सरकार के संकल्प को दोहराते हुए रविवार को जनता को आश्वासन दिया कि आर्थिक अपराधियों को कानून के हवाले किया जाएगा। उन्होंने अपने राजनीतिक विरोधियों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी मुहिम के कारण ही विपक्षी पार्टियां महागठबंधन बनाने को विवश हुई हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख