ताज़ा खबरें
अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को सुप्रीम कोर्ट से मिली सशर्त जमानत
बीजेपी के अमित मालवीय और अर्नब गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कोल्लम में आयोजित एक सभा में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि 'कांग्रेस मुक्त भारत' जिसका मतलब भारत से कांग्रेस के विचारों को मिटा देना। लेकिन कांग्रेस नरेंद्र मोदी से कहती है कि हम आपसे सहमत नहीं है। हम को समझाने के लिए लड़ेंगे। आप गलत हैं। हम आपको चुनाव में हराएंगे। लेकिन आपके खिलाफ हिंसा नहीं करेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि वैसे तो वो अमेठी से चुनाव लड़ते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने केरल से भी लड़ने का फैसला किया है क्योंकि वह दक्षिण भारत को भी संदेश देना चाहते हैं कि भारत का कोई एक दृष्टिकोण नहीं है। भारत कोई एक विचार नहीं है। भारत में लाखों-लाखों अलग नजरिए और दृष्टिकोण हैं और सभी हमारे लिए अहम हैं।

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड में चुनाव लड़ने के पीछे एक बड़ी वजह यह भी मानी जा रही है कि कांग्रेस का अब पूरा फोकस दक्षिण के राज्यों में पैठ बनाने का है क्योंकि उत्तर भारत में उसे क्षेत्रीय दलों जैसे उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा और बिहार में आरजेडी सहित कई अन्य पार्टियां तो दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में टीएमसी और ओडिशा में बीजू जनता दल से पार पाना इतना आसान नहीं होगा।

तिरुवनंतपुरम: केरल के तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर सोमवार को एक दुर्घटना में घायल हो गए। इस दौरान उनके सिर पर चोट आई है। रिपोर्ट के अनुसार, उनके सिर पर छह टांके लगाए गए है। डॉक्टरों का कहना है कि वह खतरे से बाहर हैं। केरल के तिरुअनंतपुरम में एक मंदिर में पूजा करने के दौरान शशि थरूर घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है कि एक धार्मिक अनुष्ठान के दौरान उनके वजन के बराबर कोई भी प्रसाद देवता को चढ़ाया जाता है। इस दौरान कांग्रेस के उम्मीदवार तिरुवनंतपुरम के एक मंदिर में तराजू के तौल पर बैठे थे और इस दौरान वह गिर गए और उनके सिर पर चोट आई। थरूर को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।

तिरुवनंतपुरम: केरल के तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पार्टी हाईकमान को पत्र लिखकर शिकायत की है कि उनके प्रचार अभियान में स्थानीय पार्टी नेता रुचि नहीं ले रहे हैं। इस सीट से 2009 और 2014 में दो बार कांग्रेस के टिकट पर सांसद चुने गए शशि थरूर का मुकाबला भाजपा नेता और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल कुम्मानेम राजशेखरन और भाकपा विधायक व राज्य के पूर्व मंत्री सी दिवाकरन से है। शशि थरूर इस सीट से पहली बार 2009 में चुनाव लड़े थे। उस बार उन्हें एक लाख से तीन मत कम मिले थे, लेकिन 2014 में वह लगभग 15, 000 मतों के अंतर से जीते।

इस बार तिरुवनंतपुरम में है कठिन मुकाबला

इस बार सबरीमला मंदिर विवाद में कूदने के कारण नायर समुदाय का उनका परंपरागत वोट बैंक भी खिसक सकता है। मतदाताओं के बीच थरूर की छवि अभिजात वर्ग के व्यक्ति और बाहरी नेता की है।

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की संपत्ति पांच साल में 9.4 करोड़ से 15.88 करोड़ हो गई। इसका खुलासा उनके हलफनामे से हुआ है, जिसे उन्होंने केरल की वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन करते हुए जमा किया। 2019 के लोकसभा चुनाव में दाखिल इस हलफनामे के पूर्व उनके पास कुल 9.4 करोड़ संपत्ति की थी। हलफनामे से पता चलता है कि कांग्रेस मुखिया के पास अपनी कार नहीं है और उन पर करीब 72 लाख रुपये का बकाया भी है। उनके पास मात्र 40 हजार रुपये कैश है। राहुल गांधी ने बहन प्रियंका गांधी के साथ गुरुवार को वायनाड सीट से नामांकन किए थे।

उन्होंने 2017-18 में अपनी आय 1.11 करोड़ रुपये दिखाई। इसके स्त्रोत के रूप में बतौर सांसद अपनी सेलरी के साथ रॉयल्टी और निवेश की जानकारी दी है। दिल्ली के सुल्तानपुर में 1.32 करोड़ के फॉर्म हाउस में हिस्सेदारी रखते हैं। गुरुग्राम के सिग्नेचर टॉवर में दिसंबर 2014 में उन्होंने ऑफिस के लिए दो स्पेस खरीदी। जिसकी कीमत 8.75 करोड़ है। उनके पास 2.91 लाख रुपये का सोना है। राहुल गांधी ने अपने ऊपर पांच मुकदमे चलने की बात कही है, जिसमें चार केस मानहानि के हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख