ताज़ा खबरें
अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को सुप्रीम कोर्ट से मिली सशर्त जमानत
बीजेपी के अमित मालवीय और अर्नब गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

कोच्चि: घातक कोरोना वायरस संक्रमण के केंद्र चीन के हुबेई प्रांत से लौटे केरल के 15 छात्रों में संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए हैं जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, ‘‘हालांकि, छात्रों की विस्तृत जांच के लिए नमूने लिए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक छात्रों को घर जाने की अनुमति देने से पहले कलामेस्सरी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें 28 दिनों तक घर में ही पृथक रहने की सलाह दी।

घातक कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद चीन के हुबेई प्रांत में फंसे केरल के 15 छात्र शुक्रवार की रात कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड पहुंचे थे। विमान से उतरने के बाद छात्रों के शरीर के तापमान की जांच की गई और उन्हें पांच एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल प्रशासन ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि छात्रों को अस्पताल में ही बने पृथक वार्ड में भर्ती किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि कुनमिंग हवाई अड्डे से छात्र बैंकॉक पहुंचे और फिर एयर एशिया के विमान से शुक्रवार रात 11 बजे कोच्चि पहुंचे।

नई दिल्ली: केरल सरकार ने कोरोना वायरस को राजकीय आपदा घोषित किया। भारत में कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आ चुके हैं और तीनों चीन से केरल लौटे लोगों में हैं। इससे पहले आए दोनों मामले भी वुहान से लौटे केरल के लोगों में ही आए हैं। दोनों त्रिशूर और अल्पुझा के रहने वाले हैं। राज्य में कोरोना वायरस के तीन मामले आने के बाद नियम 300 के तहत मंत्री ने विधानसभा को आज इस आशय की जानकारी दी। चीन और कोरोना वायरस से प्रभावित अन्य देशों की यात्रा करने वाले 1,999 लोग फिलहाल केरल में हैं। इनमें से 75 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में आइसोलेशन में रखा गया है।

इधर स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को चीन के वुहान से लौटे केरल के एक छात्र के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की है। अधिकारियों के मुताबिक छात्र को केरल के कासरगोड स्थित कान्हागढ़ जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। उसकी हालत स्थिर है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ उसकी स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं। केरल में कोरोना संक्रमण का यह तीसरा मामला है।

वायनाड: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केरल में वायनाड ज़िले के कलपेट्टा में 'संविधान बचाओ' मार्च का नेतृत्व किया। इस मार्च के बाद राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ​​नाथूराम गोडसे और नरेंद्र मोदी एक ही विचारधारा में विश्वास करते हैं और उसमें कोई अंतर नहीं है सिवाय नरेंद्र मोदी में यह कहने की हिम्मत नहीं है कि वह गोडसे में विश्वास करते हैं। राहुल गांधी ने इस रैली में कहा कि मैं भारतीय हूं इसका किसी को सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं है। कौन भारतीय है और कौन नहीं यह तक करने वाले नरेंद्र मोदी कौन होते हैं।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि ध्यान दें कि जब भी आप नरेंद्र मोदी से बेरोजगारी और नौकरियों के बारे में पूछते हैं, तो वह अचानक ध्यान भटकाते हैं। एनआरसी और सीएए से नौकरियां नहीं मिलने जा रही हैं, कश्मीर की स्थिति और असम को जलाने से हमारे युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। वायनाड सीट से लोकसभा सदस्य गांधी कलपेट्टा में एसकेएमजे हाई स्कूल से नये बस अड्डे के बीच करीब दो किलोमीटर तक मार्च की अगुवाई की। यह मार्च शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित किया गया।

तिरुवनंतपुरम: नागरिकता कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच केरल विधानसभा में बजट सत्र के दौरान यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के विधायकों ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का घेराव किया। उन्होंने राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगाते हुए पोस्टर भी दिखाए। इस दौरान राज्यपाल के साथ मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी थे। विधानसभा के मार्शलों ने राज्यपाल के लिए रास्ता बनाया और उन्हें उनकी सीट तक ले गए। तकरीबन 10 मिनट के बाद मार्शलों ने बल प्रयोग कर विपक्षी सदस्यों को हटाया और राज्यपाल के लिए आसन तक रास्ता बनाया।

राज्यपाल के आसन तक पहुंचते ही राष्ट्रगान बजाया गया लेकिन विपक्ष के सदस्य आसन के समीप एकत्रित हो गए और राष्ट्रगान पूरा होने के तुरंत बाद उन्होंने ‘राज्यपाल वापस जाओ’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। जब राज्यपाल ने संबोधन शुरू किया तो विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए विधानसभा से वाकआउट किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने विधायकों को समझाते हुए वापस जाने की अपील भी की। विधायकों के विरोध प्रदर्शन पर राज्यपाल ने कहा कि जब मैं यूपी विधानसभा का सदस्य था तब मैंने इससे भी बदतर हालात देखे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख