ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

गांधीनगर: कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए गुजरात डीजीपी का एक आदेश अब शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के लिए मजे का सबब बन गया है। दरअसल, डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को आदेश दिया है कि वह नशा किए हुए लोगों का मुंह नहीं सूंघे। ये फैसला इसलिए किया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके। 

गुजरात में शराब पर प्रतिबंध लागू है और ऐसे में राज्य में शराब और अन्य नशा किए हुए लोगों की पहचान के लिए जांच के दौरान पुलिसकर्मी मुंह सूंघ कर आरोपी की पहचान करने का तरीका अपनाते हैं। पुलिस महानिरीक्षक नरसिम्हा कोमार (विधि और व्यवस्था) ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है। 

 

वहीं, देश में कोविड-19 के 36,595 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को 95.71 लाख के पार चली गई। इनमें से 90 लाख से ज्यादा लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही संक्रमितों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 94.20 फीसदी हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के 36,595 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95,71,559 हो गई है। वहीं 540 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,39,188 हो गई है।

देश में अब तक 90,16,289 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 94.20 फीसदी हो गई। वहीं मृत्यु दर 1.45 फीसदी है। आंकड़ों के अनुसार देश में इस समय 4,16,082 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि कुल मामलों का 4.35 फीसदी है। 

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख