ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

अहमदाबाद: गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस के 226 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3,774 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में 19 और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 181 हो गई है। राज्य में जो नए मामले सामने आये है उनमें से सबसे अधिक 164 मामले अहमदाबाद से है। इसके बाद वडोदरा से 15 और सूरत से 14 मामले सामने आए है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि इस वायरस से अहमदाबाद से 19 और लोगों की मौत हुई है।

गुजरात के अहमदाबाद में निगम द्वारा संचालित एसवीपी अस्पताल में तीन चिकित्सक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अहमदाबाद के नगर आयुक्त विजय नेहरा ने कहा कि इस मामले में पृथकता और कड़ी निगरानी जैसे ऐहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। नेहरा ने कहा, कोविड-19 अस्पतालों में काम कर रहे डॉक्टरों के वायरस की चपेट में आने का अधिक खतरा रहा है। पहले से ही अंदाजा था कि उनमें से कुछ डॉक्टर संक्रमित हो सकते हैं।

ऐहतियाती तौर पर एसवीपी अस्पताल के अन्य डॉक्टरों के नमूने एकत्रित कर लिये गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख