ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

अहमदाबाद: राकांपा नेता और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस और राकांपा के सीटों के बंटवारे को लेकर किसी समझौते पर पहुंचने में विफल रहने पर भी उनकी पार्टी राज्य में लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा की हार सुनिश्चित करेगी। अब तक शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के बीच गुजरात की 26 लोकसभा सीटों के लिए सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले पर सहमति नहीं बन पाई है।

हाल में राकांपा में शामिल हुए वाघेला (78) ने कहा कि वह खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे। गुजरात में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ पांच विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव भी होंगे। वाघेला ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं राकांपा प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा सीटों के बंटवारे को लेकर किसी भी समझौते पर सहमत होने का स्वागत करूंगा। यदि कोई समझौता नहीं होता है तो भी हम ठीक हैं।

हम भाजपा को हराने का पूरा प्रयास करेंगे और कांग्रेस तथा राकांपा की जीत सुनिश्चित करेंगे।’’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख