अहमदाबाद: वाइब्रेंट गुजरात समिट के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निवेशकों से कहा कि यह भारत में रहने के लिए सबसे अच्छा समय है। भारत अभूतपूर्व कारोबार के लिए तैयार है। हमने विश्व बैंक की कारोबार सुगमता सूचकांक में 75 पायदान की छलांग लगायी है। वाइब्रेंट गुजरात समिट के उद्घाटन सत्र में शुक्रवार को पीएम मोदी ने कहा कि हम सुधार और नियमों को सरल करने की गति जारी रखेंगे। अगले साल तक कारोबार सुगमता में शीर्ष 50 देशों में शामिल होने का भारत का लक्ष्य है।
पीएम मोदी ने कहा, 'मेरी सरकार में जीडीपी वृद्धि की सालाना औसत दर 7.3 प्रतिशत रही है, जो 1991 के बाद से सर्वाधिक है। 1991 के बाद से 4.3 फीसदी की औसत मुद्रास्फीति दर भी सबसे कम है। इतनी कम औसत मुद्रास्फीति दर 1991 के बाद किसी सरकार के दौरान नहीं रही।