ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

अहमदाबाद: गुजरात हाईकोर्ट ने गुरुवार को राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह हलफनामा दायर कर बताए कि उसने प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए हैं। इस बीच, कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने एक बार फिर गैर गुजरातियों के खिलाफ राज्य में हुई हिंसक घटनाओं में हाथ होने से इनकार किया है। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आर. सुभाष रेड्डी और जस्टिस वी. एम. पंचोली की पीठ ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए निर्देश दिया। अतिरिक्त महाधिवक्ता प्रकाश जानी ने सुनवाई के दौरान कहा कि सरकार ने प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं।

प्रवासी मजदूरों पर हमलों और राज्य छोड़कर चले जाने की कथित धमकियों के चलते वरिष्ठ अधिवक्ता के आर कोश्ती ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। याचिका में दावा किया गया कि राज्य सरकार गुजरात में प्रवासी आबादी के मौलिक अधिकारों की रक्षा करने में विफल रही तथा हिंसा को रोकने के लिए कार्रवाई नहीं की। साथ ही दावा किया कि अबतक दो लाख से अधिक प्रवासी मजदूर राज्य छोड़कर जा चुके हैं। इस बीच, हिंदी भाषियों के खिलाफ हिंसा को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे अल्पेश ने शांति और सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को एक दिन का उपवास रखा।

उन्होंने दावा किया नफरत फैलाने में वह कभी भी संलिप्त नहीं रहे हैं।

गौरतलब है कि साबरकांठा जिले में 28 सितंबर को 14 महीने की बच्ची से बलात्कार की घटना हुई थी, जिसमें आरोपी दूसरे प्रांत का था। इसके बाद राज्य के छह जिलों में हिंदी भाषी लोगों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं हुई हैं।

उत्तर भारतीयों पर हमले के खिलाफ गुजरात भवन पर प्रदर्शन

दिल्ली पूर्वांचल कांग्रेस ने गुरुवार दिन में गुजरात भवन के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान गुजरात में उत्तर भारत के लोगों पर किए जा रहे हमलों का मुद्दा उठाया गया। पूर्व सांसद महाबल मिश्रा ने गुजरात में हो रहे हमलों के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार बताया। मिश्रा ने कहा कि भारतीय संविधान में देश के नागरिकों को यह मौलिक अधिकार दिया गया है कि वे देश में कहीं भी जाकर काम कर सकते हैं। लेकिन, भाजपा ने लोगों को जाति, धर्म और क्षेत्र के नाम पर बांटने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि गुजरात की भाजपा सरकार द्वारा क्षेत्रवाद का दांव खेला जा रहा है, जिसके कारण हजारों पूर्वांचल वासी गुजरात से पलायन करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। इससे पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ता चाणक्यपुरी स्थित गुजरात भवन पर एकत्रित हुए। यहां पर गुजरात सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों में शिवजी सिंह, डॉ. पीके मिश्रा, प्रदीप कुमार पांडे, आरके मिश्रा, विनोद दुबे, पुष्पेंद्र श्रीवास्तव आदि लोग शामिल रहे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख