ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में लोगों की भीड़ ने एक 45 वर्षीय महिला भिखारी को पीट पीटकर मार डाला। भीड़ को शक था कि यह महिला बच्चों की चोरी करती है। पुलिस ने बताया कि शांता देवी नाम की महिला तीन और महिलाओं के साथ भीख मांगने के लिए निकली थीं। तभी वहां मौजूद लोगों के बीच यह अफवाह फैली कि ये महिलाएं बच्चों की चोरी करती हैं। इसके बाद पांच छह लोगों ने उस पर हमला कर दिया. कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने महिलाओं के बाल खींचे और उन्हें डंडों से जमकर पीटा। पुलिस ने महिलाओं को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां शांता देवी की मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी जेए राठवा ने कहा कि घटना मंगलवार शाम को अहमदाबाद के वाडज इलाके में हुई। सबसे पहले, आधे दर्जन लोगों ने महिलाओं को घेर लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी थी। जल्द ही भीड़ ने शांता देवी और उसकी साथी को रिक्शा से बाहर खींच लिया। भीड़ में लोगों ने चार महिलाओं को लातों से मारा जिसके परिणामस्वरूप शांता देवी को गंभीर चोट लगी, जबकि अन्य तीन को मामूली चोटें आई हैं। अंततः महिलाओं को स्थानीय यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा बचाया गया और अस्पताल ले जाया गया लेकिन 45 वर्षीय शांता देवी को मृत घोषित कर दिया गया।

बता दें कि इन दिनों देश के कई इलाकों में बच्चा चोरी के शक में भीड़ द्वारा पिटाई के कई मामले सामने आए हैं। इस वजह से गुस्साई भीड़ का शिकार निर्दोष लोग हो रहे हैं और उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ रही है। असम, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में ऐसे मामलों ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है। इलाके में तीन-चार दिनों से एक ऑडियो वायरल हो रहा था, जिसमें जामनगर और द्वारका में 300 बच्चे चोरी करने वाला गैंग सक्रिय होना बताया जा रहा है।

इस तरह के वायरल मेसेज से भीड़ लोगों पर हमला कर रही है। हालांकि पुलिस का कहना था कि गुजरात में इस तरह का कोई गिरोह सक्रिय नहीं है। लोग सोशल मीडिया में अफवाह उड़ा रहे हैं। पुलिस ने कहा कि वे लोगों से अपील कर रहे हैं कि ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख