अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनसभाओं में लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं। बनासकांठा के पालनपुर रैली में पीएम मोदी ने अपने ऊपर विवादास्पद बयान देने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तानी उच्यायुक्त से मुलाकात पर सवाल उठाया है। मोदी ने पूछा है कि आखिर ये मुलाकात क्यों की गई थी?
पीएम मोदी ने कहा- "जिसने उनका अपमान किया उन्होंने पाकिस्तान के उच्चायुक्त के साथ अपने आवास पर गुप्त बैठक की थी। इसकी क्या वजह है? क्यों जो शख्स पाकिस्तान के सैन्य प्रतिष्ठानों में शीर्ष जगह पर रहे उससे मणिशंकर अय्यर ने मुलाकात की?"
ख़बरों के मुताबिक, छह दिसंबर को गुजरात के चुनाव प्रचार के बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोह सिंह, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और भारत में तैनात पाकिस्तान के उच्चायुक्त सुहैल महमूद की मुलाकात मणिशंकर अय्यर के जंगपुरा आवास पर हुई थी।
गौरतलब है कि इस बैठक के बाद अगले दिन यानि 7 सितंबर को मणिशंकर अय्यर ने पीएम पर विवादित बयान दिया था जिसके काफी काफी बावल हुआ था। इस बयान के चलते कांग्रेस ने मणिशंकर अय्यर पर कार्रवाई करते हुए उन्हें प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था।
गुजरात में विकास के मुद्दे पर चुनाव
कलोल रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है जबकि कांग्रेस पुराने पैंतरे आजमा रही है। पार्टी में पीढ़ीगत कोई भी बदलाव नहीं लाया गया है। वे अभी भी वहीं बंटवारा कर राज करने की नीति पर बने हुए हैं। मोदी ने आगे कहा कि जिस वक्त मैं पहली बार यह कहा था कि गुजरात के सभी गांवों में बिजली होनी चाहिए उस समय मेरे ऊपर मजाक उड़ाया गया था। कांग्रेस नेताओं ने मजाक उड़ाते हुए कहा था कि यह कभी नहीं हो सकता है।
पीएम ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं ने हमसे पूछा कि आपने पंचायत का नेतृत्व नहीं किया है इसलिए कैसे आप ये वादे कर सकते हो। लेकिन, हमने उन्हें गलत साबित कर दिया और बिजली पहुंचाने का काम किया।
मोदी की चार रैलियां हुई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रविवार को चार रैलियां सूचीबद्ध थी। ये जगह थी- पालनपुर, सानंद, कलोल और वडोदरा। इससे पहले शनिवार को आनंद में चुनावी रैली करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया था। मोदी ने गुजरात की जनता से अपमान का बदला वोट से लेने की अपील की थी और कहा कि कांग्रेस ऐसा हार की चिंता चलते कर रही है। \\