ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

कोयंबटूर (तमिलनाडु): पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकवादी हमले की घटना के बाद आतंकवादियों पर भारतीय वायुसेना के हवाई हमले का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा के लिए भारत अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करेगा। राष्ट्रपति ने सोमवार को यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न देशों के समूह में भारत का बढ़ता कद उसके सशस्त्र बलों की ताकत और क्षमता के अनुरूप है। कोविंद ने कहा, ‘‘भारत शांति के लिये दृढ़ संकल्प है लेकिन जरूरत पड़ने पर राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा के लिये हम अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करेंगे। मुझे यकीन है कि सेना में हमारे शूरवीर पुरुष और बहादुर महिला सैनिक ऐसे समय में अपना दमखम दिखायेंगे।’’

उन्होंने कहा कि वीर वायु योद्धाओं से लैस देश की सशस्त्र सेनाएं, ‘‘राष्ट्र की रक्षा के लिये हमारे इसी दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित करते हैं।’’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘उनकी वीरता और पेशेवर दक्षता को हमने हाल में देखा है। जिस तरह से भारतीय वायुसेना ने एक ज्ञात आतंकवादी ठिकाने को निशाना बनाकर हमले किये और एहतियातन कार्रवाई को सफलतापूर्वक संपन्न किया, यह उसी का उदाहरण है।’’

भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हमले किये थे।

कोविंद ने कहा कि समसामयिक प्रगति की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वायुसेना लगातार आधुनिक हो रही है और वह एक वृहद एवं व्यापक आधुनिकीकरण योजना की दिशा में अग्रसर है। राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे राष्ट्र के संप्रभु आसमानी क्षेत्र की सुरक्षा के अलावा भारतीय वायुसेना मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) मुहिमों में भी आगे रही है। हमारे बहादुर वायु योद्धाओं द्वारा प्रदर्शित लचीलापन और दृढ़ता राष्ट्र के लिये गर्व का एक बड़ा स्रोत है। उन्होंने कहा कि हकीमपेट स्थित एयरफोर्स स्टेशन और सूलूर स्थित 5 बेस रिपेयर डिपो दोनों का पेशेवर दक्षता का समृद्ध इतिहास रहा है और उसने शांति के महत्व एवं युद्ध की स्थिति के दौरान राष्ट्र को गौरवान्वित किया है।

कोविंद ने कहा, ‘‘विपरीत परिस्थिति में भी अपनी नि:स्वार्थ सेवा, निष्ठा, पेशेवर दक्षता एवं साहस के लिये राष्ट्र आज उनके प्रति आभार जताता है और उनकी प्रशंसा करता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए मुझे एयरफोर्स स्टेशन, हकीमपेट और 5 बेस रिपेयर डिपो को ‘प्रेसिडेंट कलर्स’ प्रदान करते हुए बेहद प्रसन्नता हो रही है।’’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख