हैदराबाद: तेलंगाना के निजामाबाद जिले में एक घर के अंदर रखे इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में विस्फोट होने से एक 80 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घटना बुधवार रात की है जब बैटरी चार्ज हो रही थी। रामास्वामी नाम के एक व्यक्ति की जलने से मौत हो गई। पिता को बचाने की कोशिश में उनके बेटे प्रकाश, पत्नी कमलम्मा और बहू कृष्णवेनी जख्मी हो गई हैं। प्रकाश कथित तौर पर एक साल से ईवी स्कूटर का इस्तेमाल कर रहे थे। पुलिस ने स्कूटर निर्माता प्योर ईवी के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया है। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, "हमें इस घटना पर गहरा खेद है और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।'
प्योर ईवी ने कहा कि उसके पास अपने डेटाबेस में ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है कि यूजर ने ऐसा कोई व्हिकल खरीदा है। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि वह यह भी चेक कर रही है कि कहीं यूजर ने सैकेंडहेंड सेल में तो यह स्कूटर नहीं खरीदा था। पिछले कुछ दिनों में ऐसे वाहनों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसको लेकर सरकार ने भी चिंता जाहिर की है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि ऐसे मामलों की जांच के लिए एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया है। केंद्रीय मंत्री ने एक साथ कई ट्वीट करते हुए लिखा है, 'पिछले दो महीनों में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर से जुड़े कई हादसे सामने आए हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इनमें कुछ लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए।'
उन्होंने साथ ही ट्वीट करते हुए लिखा है, 'रिपोर्ट के आधार पर, हम चूक करने वाली कंपनियों पर आवश्यक आदेश जारी करेंगे। हम जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए गुणवत्ता-केंद्रित दिशा निर्देश जारी करेंगे। अगर कोई कंपनी अपनी प्रक्रियाओं में लापरवाही बरतती है, तो भारी जुर्माना लगाया जाएगा और सभी खराब वाहनों को वापस बुलाने का भी आदेश दिया जाएगा।'