ताज़ा खबरें
बीजेपी के राजा इकबाल सिंह बने एमसीडी मेयर, कांग्रेस को मिले 8 वोट
सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली एमसीडी के मेयर इलेक्शन में बीजेपी को जीत मिली है। पार्टी के इकबाल राजा सिंह दिल्ली के मेयर बन गए हैं। इकबाल को 133 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार मनदीप को महज आठ वोट मिले। आठ वोट होने के बावजूद कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारा था, जबकि आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला किया था।

इस बार का चुनाव विशेष रूप से दिलचस्प रहा, क्योंकि सत्तारूढ़ आप ने इन पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल नहीं करवाया था। साथ ही, चुनाव प्रक्रिया से बहिष्कार भी कर दिया था। दोनों पदों के लिए विपक्षी दल भाजपा व कांग्रेस के पार्षदों के बीच मुकाबला था। एमसीडी सदन में भाजपा के पास 135 वोट हैं, जबकि कांग्रेस के पास केवल आठ वोट हैं। आप के पास 119 वोट हैं। 

एमसीडी मेयर चुनाव जीतने के बाद बीजेपी नेता राजा इकबाल सिंह ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के अन्य नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं।" 

उन्होंने आगे कहा, "मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं सत्ता पक्ष, विपक्ष और कांग्रेस के साथ मिलकर काम करूंगा। दिल्ली के विकास के लिए बिना किसी भेदभाव के फैसले लिए जाएंगे।"

'दिल्ली की  सफाई मुख्य लक्ष्य'

दिल्ली के नए मेयर राजा इकबाल सिंह ने चुनाव जीतने के बाद कहा, "मेरा मुख्य लक्ष्य दिल्ली की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाना, कूड़े के पहाड़ हटाना, जलभराव की समस्या का समाधान करना और दिल्ली के लोगों को सभी बुनियादी और ज़रूरी सुविधाएं मुहैया कराना होगा। हम सब मिलकर पूरी लगन और मेहनत से काम करेंगे।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख