ताज़ा खबरें
सिंधु समझौता स्थगित, अटारी बॉर्डर बंद, भारत छोड़े पाकिस्तानी नागरिक
कश्मीर घाटी में आतंकी हमले के विरोध में 35 वर्ष में पहली बार रहा बंद

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात ही स्वदेश लौट रहे हैं। दो दिन का दौरा बीच में घटाकर पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत लौटने का फैसला लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी ने क्राउन प्रिंस के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत के बाद रात्रि भोज में हिस्सा नहीं लिया। अब प्रधानमंत्री आज रात भारत के लिए रवाना होंगे। खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक भी बुलाई है।

सऊदी अरब के राजदूत सुहैल अजाज खान ने दी जानकारी

पीएम मोदी सऊदी अरब यात्रा को बीच में ही छोड़कर आज रात भारत के लिए रवाना होंगे। इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय ने भी दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल और सऊदी अरब के राजदूत सुहैल अजाज खान ने प्रेस वार्ता के दौरान पीएम मोदी के स्वदेश लौटने की जानकारी दी। सुहेल अजाज खान ने बताया, पीएम मोदी और सऊदी के क्राउन प्रिंस के बीच कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले पर चर्चा की गई। क्राउन प्रिंस ने आतंकवादी हमले की निंदा की और इस संबंध में भारत को हरसंभव मदद की पेशकश की।

उन्होंने कहा, भारत और सऊदी अरब आतंकवाद से संबंधित मुद्दों पर सहयोग करते हैं और हम साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे।

सऊदी के राजदूत का बयान, पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं

भारत में सऊदी के राजदूत अब्दुल नासिर अलशाली ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए 'एक्स' पर लिखा, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। मेरी संवेदनाएं भारत के लोगों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख