लखनऊ: दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल अभिषेक पोरेल के अर्धशतकों से लखनऊ सुपर जाएंट्स को आठ विकेट से हराया। लखनऊ ने एडेन मार्करम के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 159 रन बनाए, जवाब में दिल्ली ने 17.5 ओवर में दो विकेट पर 161 रन बनाकर मैच जीत लिया। दिल्ली के लिए राहुल ने 42 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 57 रन बनाए, जबकि पोरेल ने 36 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली। दिल्ली ने इस सीजन लखनऊ के खिलाफ अपने दोनों मुकाबले जीते।
राहुल ने इसके साथ ही आईपीएल में 5000 रन भी पूरे कर लिए। वह सबसे कम पारियों में ऐसा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल ने 130 पारियों में यह उपलब्धि पूरी की और डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया। वॉर्नर ने 135 पारियों में आईपीएल में 5000 रन पूरे किए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली के करुण नायर के रूप में पहला झटका लगा जो नौ गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद राहुल और पोरेल ने दिल्ली की पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े।
इस दौरान पोरेल ने इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक जड़ा। हालांकि, पचासा लगाने के बाद वह ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और मार्करम ने डेविड मिलर के हाथों कैच कराकर उन्हें पवेलियन भेजा। फिर क्रीज पर कप्तान अक्षर पटेल आए और उन्होंने राहुल के साथ साझेदारी निभाई। राहुल और अक्षर ने गियर बदला और तेजी से खेलना शुरू किया। राहुल ने 40 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और फिर प्रिंस यादव की गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। दिल्ली के लिए अक्षर पटेल 20 गेंदों पर एक चौका और चार छक्के की मदद से 34 रन बनाकर नाबाद लौटे। राहुल और अक्षर के बीच तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की अविजित साझेदारी की। लखनऊ के लिए दोनों विकेट मार्करम को मिले।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्श और मार्करम ने लखनऊ को मजबूत शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। मार्करम ने इस दौरान 30 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया जो उनका इस सीजन चौथा पचासा है। दुशमंता चमीरा ने हालांकि, मार्करम को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। मार्करम के आउट होते ही लखनऊ की पारी लड़खड़ा गई और उसने 23 रन के अंतराल पर चार विकेट गंवा दिए। मार्करम के आउट होने के बाद मिचेल स्टार्क ने निकोलस पूरन को आउट किया जो नौ रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद मुकेश कुमार ने अब्दुल समद को आउट किया जिन्होंने दो रन बनाए। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मिचेल मार्श भी मुकेश कुमार का शिकार बने। फिर इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे आयुष बडोनी ने डेविड मिलर के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की, लेकिन मुकेश कुमार ने बडोनी को बोल्ड किया। बडोनी 21 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 36 रन बनाकर आउट हुए। दिलचस्प बात यह रही कि कप्तान ऋषभ पंत सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के उस वक्त उतरे जब लखनऊ की पारी समाप्त होने में दो गेंद शेष थी।
पंत इस मैच में भले ही दो गेंद खेलने उतरे, लेकिन खाता भी नहीं खोल सके और उन्हें मुकेश ने पारी की अंतिम गेंद पर बोल्ड किया। दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके, जबकि स्टार्क और चमीरा को एक-एक विकेट मिला। कुलदीप यादव इस मैच में एक भी सफलता हासिल नहीं कर सके। इस सीजन यह पहली बार हुआ जब कुलदीप खाली हाथ रहे।