चंडीगढ़: कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान प्रेम एक बार फिर सामने आया है। अब नवजोत सिंह सिद्धू ने भारत-पाकिस्तान के बीच ट्रेड शुरू किया जाना चाहिए। अमृतसर में सिद्धू ने कहा, 'मैंने पहले भी आग्रह किया था, मैं एक बार फिर से आग्रह करना चाह रहा हूं कि बाजार शुरू होना चाहिए। यह हम सभी को फायदा पहुंचाएगा।
वजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पाकिस्तान बॉर्डर बंद होने से सबको नुकसान हो रहा है। अगर बॉर्डर खुल जाएगा तो इससे व्यापार में मदद मिलेगी। बॉर्डर खुल जाने से कई देशों के व्यापार के रास्ते खुल जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत-पाक व्यापार 37 बिलियन अमेरिकी डॉलर हैं, इससे 34 देश व्यापार करते हैं, लेकिन बॉर्डर बंद होने से हम केवल 3 बिलियन डॉलर का ही व्यापार कर पा रहे हैं।
सिद्धू ने कहा कि भारत-पाक बॉर्डर बंद होने से पंजाब को काफी नुकसान हो रहा है। बॉर्डर बंद होने से करोड़ों का नुकसान हुआ है। इससे पंजाब को करीब 4 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है।
उन्होंने आगे कहा कि इस चुनाव में रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा होने जा रहा है...मैं आपको गारंटी देता हूं कि थोड़े समय के भीतर हम आपको एक विजन देंगे। सबके पास आंखें हैं, किसी के पास विजन है।'
सिद्धू ने बताया कि भारत-पाक व्यापार का दायरा और ये 34 देश 37 बिलियन अमेरिकी डॉलर हैं। अभी हम केवल US$3 बिलियन का व्यापार कर रहे हैं, क्षमता का 5% भी नहीं। पंजाब को पिछले 34 महीनों में 4,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, 15,000 नौकरियां चली गईं। बता दें कि सिद्धू इससे पहले पाकिस्तानी पीएम को अपना भाई तक बता चुके हैं।