ताज़ा खबरें
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट पांच नवंबर को करेगा सुनवाई
एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे खराब, छाई धुंध की जहरीली चादर
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर

डेरा बाबा नानक (बटाला): कोरोना की वजह से बंद करतारपुर कॉरिडोर बुधवार को 20 महीने बाद श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर नानक नाम लेवा संगत के लिए खोल दिया गया। बुधवार को करतापुर कॉरिडोर से होते हुए कुछ श्रद्धालु पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के लिए रवाना हुए।

पहले दिन 49 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ था, जिसमें 28 श्रद्धालु दर्शन के लिए गए। इसमें 19 पुरुष और नौ महिलाएं शामिल रहीं। उक्त श्रद्धालुओं ने मंगलवार को ही दर्शनों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, जिन्हें देर शाम को ही दर्शन करने की कानूनी अनुमति मिल गई थी। श्री गुरुद्वारा साहिब के दर्शन के लिए जा रही संगत से बीएसएफ ने पूछताछ की। बीएसएफ के अधिकारियों ने दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को सिरोपा भेंट कर उन्हें सम्मानित भी किया। गुरदासपुर निवासी देवेंद्र ने कहा कि वह प्रभु के आगे की अरदास करते हैं कि कॉरिडोर ऐसे ही खुला रहे। उन्होंने मंगलवार को रजिस्ट्रेशन करवाया था और मंगलवार रात ही गुरुद्वारा साहिब के दर्शन करने की अनुमति मिल गई।

आरटीपीसीआर रिपोर्ट देरी से आई, नहीं जा सके दो श्रद्धालु

दिल्ली से पहुंचे हरपाल सिंह ने बताया कि वह पांच लोग आए थे। पांच में से उनके तीन लोग दर्शन के लिए पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब पहुंच गए हैं, जबकि वह और उसका एक अन्य साथी नहीं जा सके, क्योंकि उन दोनों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने में देरी हो गई है। अब जैसे ही आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट आ जाएगी, वे दर्शनों के लिए जाएंगे। 

पंजाब के कई मंत्री और विधायक आज जाएंगे श्री करतारपुर साहिब

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और उनकी कैबिनेट के कई मंत्री 19 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में दर्शन करने जाएंगे। इससे पहले गुरुवार 18 नवंबर को भी राज्य सरकार के कुछ मंत्री और विधायक कॉरिडोर के रास्ते दर्शन करने जाएंगे। पंजाब भवन में बुधवार को प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री ने यह जानकारी दी।

जत्था में सिद्धू के न शामिल होने की चर्चा

नवजोत सिंह सिद्धू गुरुवार को पाकिस्तान के श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकने जा रहे 'जत्थे' का हिस्सा शायद नहीं होंगे। बुधवार रात सिद्धू के मीडिया सलाहकार सुरिंदर दल्ला ने दावा किया कि सिद्धू को आधिकारिक तौर पर सूचित कर दिया गया है कि वह 18 नवंबर के बजाय 20 नवंबर को जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सिद्धू ने कल श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारे जाने की पूरी तैयारी कर ली थी, उन्होंने कहा कि उन्हें पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों के साथ जाना था।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख