नई दिल्ली: पंजाब की प्रमुख विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल के पांच पूर्व नेता और एक पूर्व टीवी एंकर सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए। राजधानी स्थित पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा महासचिव व पंजाब के प्रभारी दुष्यंत गौतम और राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग की मौजूदगी में अमनजोत कौर रामूवालिया के अलावा अकाली दल के पूर्व राष्ट्रीय संगठन सचिव गुरप्रीत सिंह शाहपुर, अकाली दल के ही पूर्व उपाध्यक्ष चांद सिंह चट्ठा, आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में एक रहे चेतन मोहन जोशी और अकाली दल के गुरदासपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष बलजिंदर सिंह ढकोहा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस दौरान शेखावत ने कहा कि इन नेताओं का भाजपा में शामिल होना इंगित करता है कि पंजाब में हवा किस ओर बह रही है। उन्होंने कहा, हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे कि पंजाब चुनाव का परिणाम भाजपा के पक्ष में आए।
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दल किसानों के नाम पर और उनके कंधों पर बंदूक रख पंजाब की सत्ता में आना चाहते हैं। गौतम ने भाजपा में शामिल होने वाले सभी नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में जिस तरह कुछ राजनीतिक दल संविधान की मर्यादा को ताक पर रखे हुए हैं, उनसे पंजाब की जनता बेहद दुखी है और राज्य में शांति व अमन के लिए उनकी निगाहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिकी हैं।