चंडीगढ़: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। कैबिनेट ने एक नई योजना पंजाब दिव्यांगजन शक्ति योजना को मंजूरी दी है। यह योजना चरणबद्ध तरीके से पूरे राज्य में लागू की जाएगी।
इसके अलावा लद्दाख की गलवां घाटी में शहीद हुए तीन अविवाहित जवानों सिपाही गुरतेज सिंह (23), गुरबिंदर सिंह (22) और लांस नायक सलीम खान (23) के विवाहित भाई-बहनों को नौकरी देने के लिए नियमों में संशोधन करने को भी मंजूरी दी गई है। वहीं कोविड 19 के कारण पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर एग्रीकल्चरल एजुकेशन एक्ट, 2017 को लागू करने का फैसला 30 जून, 2021 तक टाल दिया गया है।
पटियाला और अमृतसर में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में महत्वपूर्ण पदों को मंजूरी दी गई है। कैबिनेट ने इन दो जीएमसी में अनुबंध के आधार पर सुपर-स्पेशलिस्ट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के सहायक कोटे के 25 रिक्त पदों के अस्थायी रूपांतरण को भी मंजूरी दी। आईटी, ई-कॉमर्स, ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने के लिए दूरसंचार बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए कैबिनेट ने नई एकल-खिड़की नीति को भी मंजूर किया है।
पटियाला व अमृतसर मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरी पदों को मंजूरी
कोविड -19 महामारी के साथ और कारगर तरीके से निपटने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब मंत्रिमंडल ने बुधवार को सरकारी मेडिकल कॉलेज पटियाला और अमृतसर के कार्डियोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी, न्यूरोलॉजी और नैफरोलॉजी में 16 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के सृजन की मंजूरी दे दी।
मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता के अनुसार, कैबिनेट ने दोनों सरकारी मेडिकल कालेजों में प्रत्यक्ष भर्ती की सुपर स्पेशियलिटी प्रोफेसरों और एसोसिएट प्रोफेसरों के 25 रिक्त पदों को ठेके के आधार पर असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों में अस्थायी तौर पर तबदील करने की भी मंजूरी दे दी। एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में कैबिनेट ने इन सरकारी मेडिकल कालेजों में विभिन्न पैरा-मेडिकल कॉडर के 168 तकनीकी पदों को भी भरने की मंजूरी दे दी।
यह भर्ती बाबा फरीद यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंसेज फरीदकोट द्वारा एनस्थीसिया (आईसीयू), कार्डियोलॉजी, रेडियोलॉजी, रेडियोथेरेपी, फिजियोथेरेपी, ऑडियोलॉजी, स्पीच, स्टरलाइजेशन सर्विसेज और ऑक्सीजन गैस सप्लाई विभाग में की जाएगी।