ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

पटना: बिहार से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने बिहार सरकार से पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने रविवार को कहा कि पीएफआई के खिलाफ देश में सांप्रदायिक द्वेष और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों में शामिल होने के पर्याप्त सबूत मिलने के बाद बिहार सरकार को इस संगठन पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। इसके लिए अगर चाहे तो बिहार सरकार से केंद्र से भी सलाह ले सकती है। उन्होंने आगे कहा कि पीएफआई इस्लामी छात्रों के संगठन सिमी का बदला हुआ रूप है। इससे बिहार समेत पूरे देश की सुरक्षा को खतरा है।

सुशील मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आतंकवादी साजिश में लिप्त इस संगठन को बढ़ावा देती रही है। कर्नाटक में जब कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार सत्ता में आई थी, तब इसने वर्ष 2013 में पीएफआई और इसकी राजनीतिक इकाई डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया के 1600 कार्यकर्ताओं के विरुद्ध दंगा करने से संबंधित 176 मुकदमें वापस ले लिए थे।

उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकार के फैसले से कर्नाटक के विभिन्न इलाकों में साम्प्रदायिक हिंसा और तोड़फोड़ करने वाले पीएफआई के लोगों का साहस बढ़ा था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख