ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

अनूपपुर (मध्यप्रदेश): अनूपपुर विधानसभा सभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विश्वानाथ सिंह की पत्नी राजवति सिंह के लिये अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करने के मामले में इस सीट के भाजपा प्रत्याशी और मध्य प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहू लाल सिंह के खिलाफ यहां मंगलवार रात को कोतवाली पुलिस थाना अनूपपुर में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इसके अलावा, मध्य प्रदेश राज्य महिला आयोग ने भी बिसाहू लाल सिंह की इस टिप्पणी पर उन्हें मंगलवार दोपहर नोटिस भेजकर जवाब मांगा। कोतवाली पुलिस थाना अनूपपुर के थाना प्रभारी नरेन्द्र पाल ने कहा, ''कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह की पत्नी राजवति सिंह की शिकायत पर भाजपा प्रत्याशी एवं प्रदेश के मंत्री बिसाहू लाल सिंह के खिलाफ मंगलवार रात को हमारे थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 294 एवं 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।''

भोपाल: मध्यप्रदेश में मंत्री इमरती देवी को आइटम कहे जाने को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है। काफी किरकिरी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को अपनी टिप्पणी पर खेद जताया। वहीं मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ खुद से ज्यादा किसी को श्रेष्ठ नहीं मानते हैं और इसी कारण ये सरकार तबाह हुई है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'अब भी आपको (कमलनाथ) इमरती देवी का नाम याद नहीं आया। 24 घंटे पूरे देश ने इमरती देवी को देखा। वो आपके मंत्रिमंडल की सदस्य रही हैं। सीधे-सीधे माफी क्यों नहीं मांगते? और 'आइटम' को जायज ठहरा रहे हैं। मैंने कल सोनिया गांधी जी को पत्र लिखा था उसका उत्तर मुझे नहीं मिला है।'

मुख्यमंत्री ने कमलनाथ के इमरती देवी को लेकर दिए बयान पर कहा, 'ये अहंकार है, वो (कमलनाथ) अपने से श्रेष्ठ किसी को नहीं मानते हैं और इसी के कारण तो ये सरकार तबाह हुई क्योंकि इन्होंने प्रदेश को तबाह कर दिया था।'

भोपाल: मध्यप्रदेश में मंत्री इमरती देवी को आइटम कहने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चौतरफा घिर चुके हैं। सत्ता और विपक्ष के बीच इस बयान को लेकर जहां सियासी घमासान जारी है। वहीं काफी किरकिरी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने बयान पर खेद जताया है। मंत्री पर की गई टिप्पणी को लेकर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मेरा बयान किसी को असम्मानित लगा हो तो मुझे इसका खेद है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, 'आज भाजपा को एहसास हो रहा है कि वह हार नहीं रहे, वो पिट रहे हैं। इसलिए वो ध्यान भटका रहे हैं। ये मध्यप्रदेश में चुनाव के असली मुद्दे, 15 साल के और पिछले 7 महीने के मुद्दों से लोगों का ध्यान मोड़ना चाहते हैं। ध्यान भटकाने के लिए कुछ भी बोल दो, मैं उन्हें इसमें सफल नहीं होने दूंगा।'

इमरती देवी पर की गई टिप्पणी को लेकर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'ये कहते हैं कि मैंने असम्मानित बात की। कौन-सी असम्मानित बात? मैं तो महिलाओं का सम्मान करता हूं। अगर कोई सोचता है यह असम्मानित है तो मुझे इस बात का खेद है।'

भोपाल: मध्यप्रदेश में 25 से ज्यादा सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं। इसे लेकर सत्ता और विपक्ष चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं। वहीं प्रचार के दौरान कांग्रेस नेताओं की जुबान भी फिसली है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी को एक जनसभा में आइटम कह दिया। अपने उम्मीदवार के समर्थन में मुख्यमंत्री शिवराज, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित भाजपा नेताओं ने सोमवार को दो घंटे का मौन धरना दिया।

शिवराज ने कहा कि महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं धरना खत्म करने के बाद मुख्यमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है। उन्होंने सोनिया से पूछा है कि क्या उनके नेता द्वारा की गई टिप्पणी सही है। क्या गरीब महिलाओं का कोई सम्मान नहीं है। वहीं कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये बेशर्मी की हद है।

मौन धरना खत्म करने के बाद शिवराज ने कहा, 'मुझे स्पष्टीकरण की उम्मीद थी, लेकिन बयान को बेशर्मी से जायज ठहराया जा रहा है। आप मुझे गाली दे सकते हैं, आप मेरे नाम रख सकते हैं, लेकिन एक महिला के बारे में ऐसी टिप्पणी करना हर बेटी और मां के खिलाफ है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख