जबलपुर: आने वाले समय में जबलपुर देश के उन चुनिंदा एयरपोर्ट में शुमार हो जायेगा, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा, जरूरत पडऩे पर यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी उड़ सकेंगी। यह कहना था केंद्रीय वाणिज्य एवं उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु का। वे डुमना एयरपोर्ट पर 423 करोड़़ की लागत से शुरू होने वाले विकास कार्यों का भूूमि पूजन कर रहे थे। इस मौके पर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, जबलपुर के सांसद व मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राकेश सिंह व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए प्रभु ने कहा कि जबलपुर के सांसद राकेश सिंह जबलपुर के विकास के लिए हमेशा ही प्रयासरत रहते हैं, वे जबलपुर व महाकोशल क्षेत्र के तेजी से विकास के लिए जरूरी सभी संसाधनों के लिए लगातार हम लोगों पर दबाव बनाते रहते हैं, यही कारण है कि जबलपुर में पिछले कुछ सालों में हर क्षेत्र में विकास कार्य हुए हैं और हो रहे हैं, जिनमें रेलवे भी शामिल है।
जबलपुर एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय मापदंडां का हो और यहां से एक साथ कई बड़े विमान उड़ सकें, इसके लिए आज 13 अगस्त सोमवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है, जब सीधे 423 करोड़ की लागत से विकास कार्य शुरू किया जा रहा है।
प्रभु ने कहा कि उन्होंने निर्देश दिया है कि यहां का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से निश्चित समय-सीमा में पूर्ण हो जाना चाहिए, ताकि इसका लाभ जबलपुर ही नहीं बल्कि महाकोशलवासी उठा सकें।
सभी प्रमुख शहरों से होगी उड़ानें- सांसद राकेश सिंह
सांसद राकेश सिंह ने आज के अवसर को जबलपुर के लिए ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि जब से केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकारें आयी हैं, तब से चहुंओर विकास की गंगा बह रही है। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जहां पर आम लोगों को विकास का लाभ नहीं मिल सका हो. डुमना एयरपोर्ट का कार्य पूरा होने के बाद जबलपुर का संपर्क देश के सभी प्रमुख व औद्योगिक शहरों से हो सकेगा, जिसका लाभ जबलपुर व महाकोशल क्षेत्र के नागरिकों व उद्योग-धंधों को भी मिल सकेगा। इस मौके पर जबलपुर के सभी जनप्रतिनिधि, पुलिस व प्रशासनिक अधिकार उपस्थित रहे।