इंदौर: मध्य प्रदेश में नगर निगम के एक कर्मचारी की काली कमाई का सच सामने आने से सब हैरान हैं। आज लोकायुक्त पुलिस ने कर्मचारी असलम खान के घर समेत पांच ठिकानों पर रेड की। रेड के दौरान माणिकबाग ब्रिज के पास अशोका कॉलोनी के मकान नंबर 129-130 में टीम जैसे ही टीम घुसी तो हडक़ंप मच गया। पुलिस ने उसके ठिकानों से भारी मात्रा में कैश और ज्वेलरी बरामद की है। पुलिस को असलम के घर से 15 लाख रुपये कैश, 5 लाख रुपये की कीमत के बकरे और 6 गाडिय़ां भी मिली। असलम खान के घर में आलीशान थियेटर भी बना हुआ था।
असलम का वेतन 22 हजार रुपए है और दस्तावेज करोड़ों की संपत्ति के मिले हैं। असलम खान के पांचों मकानों के साथ उसकी देवास और महू के आसपास की ज़मीनें, दो दुकानें, चार घरों के दस्तावेज, लाखों की ज्वेलरी और बैंक अकाउंट की जानकारी मिली है। इसके अलावा एक फ्लैट, तीन चार पहिया वाहन जिसमें एक एसयूवी, एक सेडान कार और एक क्लासिक जीप है। साथ में तीन दो-पहिया वाहन जिसमें बुलट मोटर साइकिल भी शामिल है।
असलम को नगर निगम में मात्र 22 हजार रुपए महीने की पगार मिलती है। असलम नगर निगम में बेलदार है, लेकिन निगम के भवन अनुज्ञा शाखा में उसका खासा दखल है। बताया जा रहा है कि कई आला अफसरों से सेटिंग के कारण असलम का अब तक कुछ नहीं बिगड़ पाया है। हालांकि सस्पेंड कई बार हुआ, पर कुछ ही समय में बहाल भी हो जाता था। असलम को चार बार सस्पेंड किया जा चुका है।