ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

उज्जैन: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ जब से प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष बने हैं वो शिवराज सरकार पर पलटवार करने का कोई भी मौका नहीं खोते हैं। मप्र को अमेरिका से बेहतर राज्य बनाने के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बयान पर कमलनाथ ने कहा कि पूरे मप्र की तो नहीं लेकिन छिंदवाड़ा की सड़कें जरूर अमेरिका की सड़कों के जैसी हैं। कांग्रेस नेता ने प्रदेश की आर्थिक हालत पर बोलते हुए कहा कि व्हाइट नहीं ब्लैक पेपर लाना चाहिए। लगातार बढ़ते दुष्कर्म के मामलों पर कमलनाथ ने कहा कि यह शर्म की बात है कि मध्य प्रदेश रेप कैपिटल बनता जा रहा है। यह मैं नहीं सरकारी आंकड़े कह रहे है, यह सच्चाई है।

बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल में कहा कि उनकी सरकार राज्य के शहरों को अमेरिका के शहरों से भी ज्यादा अच्छा बनाएगी। सागर में नगर विकास के राज्य-स्तरीय पर्व को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा था कि मध्यप्रदेश के शहरों को अमेरिका के शहरों से भी अच्छा बना देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शहरों को आधुनिक बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।

हम शहरों को संवारने का काम लगातार करते रहेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख