रतलाम: जिला मुख्यालय से करीब 17 किलोमीटर दूर नामली के पास सिखेड़ी में एक बोरवेल में बच्चा गिर गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कारू उर्फ घनश्याम नामक आदिवासी का बच्चा बोरवेल में गिरा है. बच्चे का नाम गणेश पता चला है। सूचना पर चिकित्सकों और पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। वहीं आसपास के लोगों ने बच्चे को बोरवेल से निकालने के प्रयास आरंभ कर दिए हैं।
बताया जाता है कि बच्चा करीब 12 फीट की गहराई पर फंसा है। जेसीबी की मदद से करीब आठ फीट खुदाई की गई। इसके बाद हाथ से खुदाई की जा रही है। आसपास के ग्रामीणों को जैसे ही बच्चे के गिरने का पता चला उन्होंने खेत में बचाव अभियान आरंभ कर दिया था। जानकारी के अनुसार खेलते समय यह चार वर्षीय बालक बोरवेल के गड्डे में गिर गया।
ग्रामीणों के अनुसार गणेश पिता घनश्याम रविवार शाम करीब चार बजे तीन-चार बच्चों से साथ बोरवेल के गड्ढे के पास बैठकर खेल रहा था। बच्चे बकरियां चराने गए थे और खजूर तोड़कर खा रहे थे. इसी दौरान गणेश बोरवेल के पास खुदे बोरवेल के केसिंग में जा गिरा।
बच्चों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को सूचना दी. कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। इधर सूचना मिलने पर एएसपी राजेश सहाय, तहसीलदार गुलाबसिंह परिहार, सीएसपी विवेकसिंह चौहान आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे. डॉक्टरों की टीम और 108 एम्बुलेंस भी मौके पर बुलाई गई। बालक में हलचल है और वह रो रहा है। टीम उसे निकालने में जुटी हुई है।