मुंबई: दक्षिण मुंबई के पोश इलाके की एक रिहायशी इमारत में आज भीषण आग लग गई जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई। वहीं दमकल कर्मियों ने आग में फंसे 11 लोगों को बचाया है। मुंबई दमकल मुख्य दमकल अधिकारी पीएस राहंगडाले ने बताया कि शुरूआती जानकारी के मुताबिक 20वीं मंजिल के फ्लैट में आग लगी। यह फ्लैट उस उद्योगपति परिवार का है जो बजाज समूह का मलिक है। उन्होंने कहा कि आग मेकर टॉवर की 20वीं मंजिल पर सुबह छह बज कर करीब 37 मिनट पर लगी जिसपर काबू पा लिया गया है। पुलिस उपायुक्त मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि दमकमल कर्मियों ने कम से कम 11 निवासियों को बचाया है, जबकि गंभीर रूप से जख्मी हुए दो लोगों को सरकारी सेंट जॉर्ज अस्पताल में भेजा गया, जहां उन्हें दाखिल करने से पहले मृत घोषित कर दिया। दमकल अधिकाररियों ने कहा कि 25 मंजिली इमारत पर हर मंजिल पर दो फ्लैट हैं और आग पहले 20वीं मंजिल पर लगी और फिर 21वें मंजिल पर फैल गई। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के फौरन बाद, दमकल के आठ दमकल गाड़िया, छह जेटी, दो ऐंबुलेंस को सेवा में लगाया गया, जबकि दमकल कर्मियों को आने जाने में आसानी हो इसके लिए कफ परेड पुलिस ने आसपास के इलाके की नाकेबंदी कर दी।
इमारत में रहने वाली जानी मानी लेखिका एवं स्तंभकार शोभा डे ने कहा, दमकल कर्मियों ने शानदार काम किया। उन्होंने इसे कुशलता से संभाला और जल्दी काबू में कर लिया.. यह बहुत बुरा हो सकता था।’ उन्होंने कहा, ‘ दो लोगों की जान गई.. यह सब के लिए आंखे खोलने वाला है। हर कोई जो मुंबई में उंची इमारतों में रहते हैं उसे खतरों के बारे में जागरूक होना जरूरी है।’ दमकल कर्मियों ने कहा कि इमारत में रहने वालों को बाहर निकाल लिया गया है। आग लगने के कारण का अभी पता लगाना है। इस बीच, बीएमसी आयुक्त अजोय मेहता मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कार्रवाई और बचाव अभियान का जायजा लिया।