ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

मुंबई: शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में छपे एक कार्टून को लेकर मराठा समुदाय के एक वर्ग से कड़ी प्रतिक्रिया आने और अखबार के दफ्तर पर हमले के बाद इसके संपादक संजय राउत ने कहा कि उनके लिए माफी मांगने का कोई कारण नहीं है। कार्टूनिस्ट श्रीनिवास प्रभुदेसाई को ‘गैर राजनीतिक और सीधा-सादा’ बताते हुए राउत ने कहा कि प्रभुदेसाई इस कार्टून के लिए पहले ही माफी मांग चुके हैं। राज्यसभा सदस्य राउत ने मराठा समुदाय के शिवसेना के विधायकों द्वारा इस मुद्दे पर पार्टी नेतृत्व को इस्तीफा देने के बारे में मीडिया रपटों से भी इनकार किया। उन्होंने कहा, ‘ इस कार्टून से पार्टी की छवि को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। शिवसेना जाति में विश्वास नहीं करती और मुझे माफी मांगने का कोई कारण नहीं दिखता।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख