ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं

नई दिल्ली: सीबीआई ने साफ किया कि शीना बोरा हत्याकांड से जुड़े कुछ ऑडियो क्लिप का संज्ञान लिया गया है और इसे मामले में एजेंसी के आरोपपत्रों का अभिन्न हिस्सा बनाया गया है। कुछ समाचार चैनलों में ऑडियो टेप चलाये जाने या इनका जिक्र होने पर प्रतिक्रिया देते हुए सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी इन क्लिप्स की पहले ही पूरी तरह जांच कर चुकी है। प्रवक्ता ने कहा कि सारी ऑडियो रिकॉर्डिंग सीबीआई द्वारा अदालत में दाखिल आरोपपत्रों का अभिन्न हिस्सा हैं जो उसने पीटर मुखर्जी, इंद्राणी मुखर्जी और अन्य लोगों के खिलाफ 19 नवंबर, 2015 और 16 फरवरी, 2016 को दाखिल किए थे। प्रवक्ता के अनुसार, इसलिए आरोपपत्रों में ऑडियो रिकॉर्डिंग को विश्वसनीय सामग्री के तौर पर शामिल किया गया है और अदालत में जमा किया जा चुका है। अदालत ने इसका संज्ञान लिया है। इंद्राणी ने अपनी पहली शादी से हुई बेटी शीना की 24 अप्रैल, 2012 को कथित तौर पर एक कार में गला घोंटकर हत्या कर दी थी। 24 वर्षीय शीना के शव को जलाकर महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक जंगल में फेंक दिया गया था। सीबीआई ने दो आरोपपत्र दाखिल किये हैं जिनमें इंद्राणी, उसका पूर्व पति संजीव खन्ना, उसका वर्तमान पति पीटर मुखर्जी और पूर्व चालक श्यामवर राय पर शीना की हत्या करने, उसके शव को ठिकाने लगाने और सबूतों को छिपाने के आरोप दर्ज किए गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख