मुंबई: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर बृहन्मुम्बई महानगर पालिका (बीएमसी) चुनाव अपने दम पर जीतने के उसके विश्वास को लेकर निशाना साधा और कहा कि इसी तरह से पार्टी को दिल्ली और बिहार विधानसभा चुनाव जीतने का भी विश्वास था। उद्धव ने अपने पिता एवं शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम में कहा, वे (भाजपा) बीएमसी चुनाव अपने दम पर जीतने का सपना देख रहे हैं। ये वे लोग हैं, जिन्हें मुंबई की गलियां भी नहीं पता हैं। इन्हें दिल्ली और बिहार विधानसभा चुनाव जीतने का भी बहुत विश्वास था। क्या वे उन राज्यों में अपनी पार्टी का झंडा फहरा पाए? वर्तमान में शिवसेना- भाजपा गठबंधन का बीएमसी पर नियंत्रण है।
बीएमसी के चुनाव 2017 में होने वाले हैं। उद्धव ने कहा कि देश में वर्तमान में असहिष्णुता पर बहस चल रही है, बाल ठाकरे ऐसे व्यक्ति थे, जो अपने को बिना किसी भय के हिंदू कहते थे।