ताज़ा खबरें
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के लिए हुए चुनाव की मतगणना पूरी हो गई है। बीएमसी और ठाणे को छोड़कर भाजपा सभी जगह नंबर वन पार्टी बनकर सामने आई है। हालांकि बीएमसी के परिणामों ने सारे सत्ता समीकरणों को उलझा कर रख दिया है। कांटे की टक्कर में शिवसेना को 84 और भाजपा को 82 सीटें मिली हैं, जबकि 31 सीटें लेकर कांग्रेस तीसरे नंबर पर है, 9 सीटों के साथ एनसीपी चौथे और 7 सीटों के साथ राज ठाकरे की मनसे पांचवे स्‍थान पर रही। मुंबई निकाय चुनाव नतीजों पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा,''हमारी पार्टी मुंबई में नंबर 1 है। '' वहीँ मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि "यह एक अभूतपूर्व जीत है. मैं महाराष्ट्र के लोगों को धन्यवाद देता हूं. यह पारदर्शिता के लिए किया गया मतदान है। " उन्‍होंने चुनावों में पार्टी के अच्‍छे प्रदर्शन का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी के विकास के एजेंडा को दिया। बीएमसी चुनावों में कांग्रेस को नंबर तीन की स्थिति पर संतोष करना पड़ा. पार्टी के खाते में 31 सीटें आईं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को नौ तो राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को सिर्फ सात सीटों से संतोष करना पड़ा। एआईएमआईएम को तीन, समाजवादी पार्टी को छह, अखिल भारतीय सेना को एक और अन्य को चार सीटें मिली हैं।

बीएमसी की 227 सीटों में से 114 पर जीत दर्ज करने के साथ बहुमत हासिल करने वाली शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी रही। शिवसेना के राज्यसभा सदस्य अनिल देसाई ने यहां सेना भवन में कहा, ''मुंबई नगर निगम में भाजपा के साथ गठबंधन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।'' बीएमसी चुनावों में यह भाजपा का सबसे अच्‍छा प्रदर्शन है। पांच साल पहले उसने 31 सीटें जीती थीं. पिछले चुनावों में 52 सीटों पर जीत हासिल करने के साथ कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही थी। नासिक में भाजपा को 55, शिवसेना को 35, कांग्रेस को 6, एनसीपी को 5 और मनसे को 3 सीटों पर जीत मिली है। नागपुर में भाजपा ने एकतरफा जीत हासिल की है। यहां भाजपा को 91, कांग्रेस को 23 और एनसीपी को एक सीट मिली है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख