मुंबई: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे ने अपने संसदीय क्षेत्र बीड जिले में स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा के खराब प्रदर्शन के बाद राज्य की देवेंद्र फडणवीस नीत सरकार से इस्तीफे की आज पेशकश की।यद्यपि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रावसाहेब दानवे ने इस मामले को कमतर करने का प्रयास किया। हालांकि सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया। दानवे ने कहा, ‘मेरी पंकजा मुंडे से बात हुई। जीत हम पर कभी भी हावी नहीं होती और हम कभी भी हार से दुखी नहीं होते। हम उनके रूख :इस्तीफे: पर निर्णय करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे निजी तौर पर उनके इस्तीफे के पीछे कोई उपयुक्त कारण नहीं दिखता। मुझे लगता है कि उनके इस्तीफे से मुद्दों का समाधान नहीं होगा।’ उन्होंने कहा, ‘वह एक वरिष्ठ नेता और हमारी कोर टीम का हिस्सा हैं। वह जिला परिषद परिणामों से उदास हैं और हम उनकी चिंताओं का आपसी सलाह से हल निकालने का प्रयास करेंगे।’ भाजपा नेता ने पार्टी में अंदरूनी खींचतान की खबरों को भी खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘भाजपा में कोई अंदरूनी खींचतान नहीं है। हम सब साथ काम कर रहे हैं। उनके इस्तीफे का भाजपा से और उनकी निराशा से कोई लेनादेना नहीं है।
मैंने पहले ही कहा है कि भाजपा (राज्य में) नम्बर एक पार्टी होगी।’