ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

मुंबई: मुंबई से सटे जेएनपीटी पोर्ट पर जब्‍त किए गए तस्करी के पटाखों को मुंबई वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड की मदद से नष्ट किया गया। दीपावली के ठीक पहले तकरीबन 38 करोड़ रुपये के पटाखे नष्ट किए गए। ज्यादातर पटाखे चीन से समंदर के रास्ते अवैध तरीके से लाए गए थे।. कस्टम सूत्रों के मुताबिक, साल भर में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से लाए गए पटाखे जब्‍त किए गए थे। फिलहाल 4 कंटेनर पटाखे ही नष्ट किए गए हैं। ऐसे कुल 38 कंटेनर हैं। कस्टम सूत्रों के मुताबिक सभी क़ानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पटाखों को एक पानी से भरे बड़े हौद में डाला गया। पटाखे पानी के ऊपर रहकर नष्ट होने से बच न जाएं। इसलिए जेसीबी की मदद से पटाखों को पानी में दबाया गया. बाद में करोड़ों के पटाखों पर रोड रोलर भी घुमाए गए। गौरतलब है कि उरण स्थित देश के सबसे बड़े पोर्ट जेएनपीटी में अब तक जब्‍त किए तकरीबन 7000 कंटेनर रखे गए हैं।

जिनमें घातक हथियारों से लेकर गोला बारूद, हथियारों के कबाड़, चन्दन की लकड़ी सहित कई सामान हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख