जयपुर: राजस्थान सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा सहित राज्य के 11 जिला मुख्यालयों में धारा 144 लागू कर दी है। अब पांच से अधिक व्यक्तियों को एक स्थान पर एकत्रित होने की अनुमति नहीं होगी। सरकार ने 31 अक्तूबर तक सभी तरह के सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया।
सरकार ने कोविड रोगियों और उनके परिवारों की शिकायतें दूर करने के लिए कल से राज्य स्तरीय हेल्पलाइन 181 शुरू करने का भी फैसला किया है। यह हेल्पलाइन चौबीसों घंटे काम करेगी। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के भी निर्देश दिए हैं।
इस बीच, राज्य में कल संक्रमण के एक हजार आठ सौ चौंतीस नए मामले सामने आए। कुल मामलों की संख्या बढ़ कर एक लाख तेरह हजार एक सौ चौबीस हो गई है।
कल 14 लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़ कर एक हजार तीन सौ बाइस हो गई है।