जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को आठ और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,130 हो गई है। वहीं, दूसरी ओर राज्य में संक्रमण के 726 नए मामले सामने आए हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दी है। उन्होंने बताया कि राज्य में मिले नए संक्रमितों में जयपुर में 133, जोधपुर में 126, कोटा में 111, बीकानेर में 51, अजमेर में 45, झालावाड़ में 44, अलवर में 33, राजसमंद में 23, नागौर में 18, पाली में 17, बांरा में 16, चित्तौड़गढ़ में 14, बूंदी में 13, भीलवाड़ा में 12,बांसवाड़ा में 10, मामले शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े दस बजे तक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और मरीजों की मौत हुई है । इसके साथ ही वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या प्रदेश में 1130 हो गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में संक्रमण के 726 नए मामले सामने के साथ ही संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 90,089 हो गई है।
जिनमें से 15,577 मरीजों का विभिन्न अस्तालों में इलाज चल रहा है।