ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

अलवर: राजस्थान के अलवर में पुलिस ने एक गैंगेस्टर को थाने से भगाने में मदद करने वाले 13 आरोपियों को अर्धनग्न कर शहर की गलियों में परेड कराई है। बता दें कि हरियाणा का खुंखार गैंगेस्टर विक्रम उर्फ पापला गुर्जर 6 सितंबर को पुलिस को चकमा देते हुए अलवर के बहरोड़ थाने से फरार हो गया था। इस घटना के बाद जब पुलिस जांच में जुटी तो इन 13 लोगों के बारे में उसे सुराग मिला, जिसकी मदद लेकर विक्रम थाने से फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर 13 लोगों को गिरफ्तार की और फिर रविवार को इन सभी को अर्धनग्न कर शहर की गलियों में एक किमी तक पैदल परेड कराई।

घटना को लेकर अलवर पुलिस ने कहा है कि इन सभी आरोपियों पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। ये सभी मिलकर बहरोड़ थाने पर हमला किए थे और विक्रम को वहां से भागने में मदद की थी। इन 13 आरोपियों का अर्धनग्न परेड कराते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

6 सितंबर को गैंगेस्टर विक्रम के थाने से फरार हो जाने के बाद अलवर पुलिस पर कई तहर के सवाल भी खड़े हुए थे। लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विक्रम को थाने से फरार करने में मदद करने वाले इन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस की माने तो इन आरोपियों ने फिल्मी स्टाइल में विक्रम को थाने से भगाने में मदद की थी। इन आरोपियों ने बहरोड़ थाने से विक्रम को भगाने के लिए फिल्मी स्टाइल में हमला किया था। थाने के बाहर खड़ी बाइक के सहारे लगभग 15-20 लोगों ने बाउंड्रीवाल को फांदकर थाने में प्रवेश किया था। इसके साथ-साथ आरोपियों ने लगभग 40 राउंड फायरिंग भी की थी। फायरिंग की आवाज सुनने के बाद जब तक थाने में मौजूद पुलिस जवान कुछ समझ पाते और एक्शन में आते तब तक विक्रम लापता हो चुका था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख