ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

गैंगटोक: सिक्किम में भारत-चीन सीमा के पास नाथू ला में भारी बर्फबारी के चलते फंसे करीब 2500 पर्यटकों को बचा लिया गया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के अधिकारी ने बताया कि पर्यटकों में महिला और बच्चे भी शामिल थे, जो सिक्किम के 17 माइल एरिया और नाथू ला में फंसे हुए थे। अब उन्हें खाना, रहने की जगह और गर्म कपड़े सेना की तरफ से दी जा रहा है।

अधिकारी ने बताया- “17 माइल के पास करीब 300 से 400 के बीच लोगों की गाड़ियां फंसी हुई थी जिनमें करीब 2500 से ज्यादा पर्यटक भारत-चीन सीमा से लगते नाथू ला सीमा पास देखकर वापस लौट रहे थे। भारतीय सेना की तरफ से फौरन कदम उठाते हुए फंसे पर्यटकों को खाना, रहने की जगह, गर्म कपड़े और दवाएं दी गई।” करू 1500 पर्यटकों को 17 माइल के पास ठहराया गया जबकि बाकियों को 13 माइल के पास रखा गया था।

गंगटोक: सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने कहा है कि चीन के साथ डोकलाम के मुद्दे पर गतिरोध के दौरान केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को अंधेरे में रखा। उन्होंने कहा कि न तो केंद्र सरकार और न ही भारतीय थलसेना ने उन्हें हालात के बारे में कोई सूचना दी। चामलिंग ने सिक्किम के दौरे पर गए पश्चिम बंगाल के कुछ पत्रकारों से मंगलवार को हुई बातचीत में कहा, ''इतने तनाव भरे समय में भी मैंने गतिरोध के बारे में जो कुछ सुना और देखा वह टीवी और अखबारों के जरिए ही सुना और देखा।' उन्होंने कहा कि डोकलाम के मुद्दे पर सिक्किम के लोगों में एक तरह का डर था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिक्किम सरकार का रुख था कि वह देश की गरिमा और सुरक्षा के लिए अपनी क्षमता के मुताबिक हर कदम उठाएगी। पिछले साल 16 जून से डोकलाम के मुद्दे पर भारत और चीन के बीच 73 दिनों तक गतिरोध कायम रहा था। गतिरोध की शुरुआत तब हुई थी जब भारत ने विवादित क्षेत्र में चीनी सेना की ओर से एक सड़क के निर्माण को रुकवा दिया था। गतिरोध 28 अगस्त को खत्म हुआ था।

गंगटोक: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने चीन-भारत सीमा पर नाथुला इलाके का कल दौरा किया और सेना तथा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के अधिकारियों से बातचीत की। सिक्किम के सीमावर्ती इलाके में डोकलाम और अग्रिम चौकियों के हवाई सर्वेक्षण का उनका कार्यक्रम खराब मौसम के कारण रद्द कर दिया गया।

इससे पहले राज्य सरकार के अधिकारियों ने कहा था कि रक्षा मंत्री ने डोकलाम-नाथुला इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया। सीतारमण ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि सीमा पर जब वह नाथुला पहुंचीं तो चीनी सैनिकों ने उनकी तसवीरें ली। उन्होंने ट्वीट कर कहा, मैंने बाड़ के दूसरी ओर कई चीनी सैनिकों को देखा जो नाथुला पहुंचने पर मेरी तसवीरें ले रहे थे

 उन्होंने बाद में सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की और सेना तथा राज्य के वन विभाग के बीच भूमि मुद्दे समेत विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार से हस्तक्षेप करने के लिए कहा।

गंगटोक: सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग एक तरफ चीन के बढ़ते खतरे और दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में जारी विरोध-प्रदर्शन के बीच फंसने से नाराज हैं। उन्होंने पूरी स्थिति पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि सिक्किम के लोग चीन और बंगाल के बीच सैंडविच बनने के लिए भारत के साथ नहीं जुड़े थे। चामलिंग का बयान ऐसे समय आया है, जब चीन और भारत सिक्किम में आमने-सामने हैं। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में जारी गतिरोध की वजह से सिक्किम का मुख्य जीवनरेखा माने जाने वाले दो राष्ट्रीय राजमार्ग कई दिनों ठप पड़े हुए हैं। इससे नाखुश मुख्यमंत्री ने सिक्किम के नामची में एक जनसभा में कहा कि पिछले 30 साल में दार्जिलिंग में विरोध के चलते राज्य को करीब 60 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। उन्होंने कहा, ‘चीन की ओर से नाथू ला सीमा पर दबाव बन रहा है। वहां युद्ध के हालात बने हुए हैं। दूसरी ओर सिलिगुड़ी से कहा जा रहा है कि वह सिक्किम में पेट्रोल और खाना नहीं आने देंगे। सिलीगुड़ी में हमारे लोगों को परेशान किया जा रहा है, हमारे सामान को रोका जा रहा है।’ पांचवीं बार राज्य के मुख्यमंत्री चुने गए पवन चामलिंग ने कहा कि एनएच-10 हमारी लाइफलाइन है, लेकिन गोरखालैंड विरोध के चलते पिछले 30 साल से यह सिक्किम की कमजोरी भी साबित हो रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख