ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

गैंगटोक: सिक्किम में भारत-चीन सीमा के पास नाथू ला में भारी बर्फबारी के चलते फंसे करीब 2500 पर्यटकों को बचा लिया गया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के अधिकारी ने बताया कि पर्यटकों में महिला और बच्चे भी शामिल थे, जो सिक्किम के 17 माइल एरिया और नाथू ला में फंसे हुए थे। अब उन्हें खाना, रहने की जगह और गर्म कपड़े सेना की तरफ से दी जा रहा है।

अधिकारी ने बताया- “17 माइल के पास करीब 300 से 400 के बीच लोगों की गाड़ियां फंसी हुई थी जिनमें करीब 2500 से ज्यादा पर्यटक भारत-चीन सीमा से लगते नाथू ला सीमा पास देखकर वापस लौट रहे थे। भारतीय सेना की तरफ से फौरन कदम उठाते हुए फंसे पर्यटकों को खाना, रहने की जगह, गर्म कपड़े और दवाएं दी गई।” करू 1500 पर्यटकों को 17 माइल के पास ठहराया गया जबकि बाकियों को 13 माइल के पास रखा गया था।

भारतीय सेना ने सड़कों पर जमे बर्फ को हटाने के लिए बीआरओ के दो सेट जेसीबी और डोजर्स दिए ताकि सड़क दोबारा सुचारू रूप से चल सके।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख