ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

नई दिल्ली: रक्षा सूत्रों के अनुसार, पूर्वी लद्दाख सेक्टर के देपसांग और डेमचोक इलाकों में सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। 21 अक्टूबर को, भारत और चीन की सेनाएं एक-दूसरे की तरफ से वहां से अपनी-अपनी जगह खाली करने और बुनियादी ढांचे को हटाने की पुष्टि कर रही हैं। भारत ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गश्त करने के लिए चीन के साथ एक समझौते की घोषणा की है, जिससे 4 साल से अधिक समय से चल रहा सैन्य गतिरोध समाप्त हो गया।

मंगलवार तक सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद

रक्षा सूत्रों के अनुसार, कुछ दिनों पहले शुरू की गई भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया देपसांग और डेमचोक में करीब 90 प्रतिशत तक पूरी हो चुकी है। रक्षा सूत्रों ने बताया कि इस प्रक्रिया में दोनों पक्षों से बुनियादी ढांचे को हटाना और सैनिकों को वापस बुलाना शामिल है। इस प्रक्रिया के मंगलवार तक पूरी होने की उम्मीद है।

नई दिल्ली: चुनाव आयोग (ईसीआई) ने हरियाणा चुनाव में किसी भी तरह की अनियमितता के कांग्रेस के आरोपों को निराधार, गलत और तथ्यहीन बताकर खारिज कर दिया है। आयोग ने कांग्रेस पार्टी को चुनाव दर चुनाव निराधार आरोपों से दूर रहने के लिए भी लिखा है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने बीते एक साल के पांच ऐसे विशिष्ट मामलों का हवाला भी दिया है। आयोग ने इन मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी को बिना किसी सबूत के चुनावी कार्यों पर आदतन हमलों से बचना चाहिये।

चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी को लिखे गए पत्र में 'सामान्य' संदेह का दावा कर हवा बनाने का आरोप लगाया। इस संदर्भ में आयोग ने कांग्रेस को सख्ती के साथ भविष्य में निराधार आरोपों से बचने का परामर्श भी दिया है। इतना ही नहीं चुनाव आयोग ने कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों को मतदान और मतगणना के दिनों जैसे संवेदनशील समय पर निराधार और सनसनीखेज शिकायतों के प्रति आगाह किया। उन्हें चेताया है कि यह प्रयास कभी भी सच को झूठ और झूठ को सच नहीं कर सकते।

नई दिल्‍ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्‍ली की हवा लगातार 'जहरीली' होती जा रही है, जिसमें सांस लेना मुश्किल हो रहा है। देश की राजधानी में मंगलवार को भी कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्‍यूआई) 300 के पार पहुंचा हुआ, जो वायु प्रदूषण के ‘बहुत खराब' श्रेणी है।

दिल्‍ली के आनंद विहार में आज सुबह 7 बजे एक्‍यूआई लेवल 317 दर्ज किया गया। वहीं, वजीरपुर में भी स्थिति लगभग ऐसी ही हैं, जहां एक्‍यूआई लेवल 309 दर्ज किया गया। सेंट्रल दिल्‍ली में भी हवा में सांस लेना मुश्किल हो रहा है, मंदिर मार्ग इलाके में आज सुबह एक्‍यूआई लेवल 285 दर्ज किया गया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, अगले 72 घंटों में प्रदूषण की स्थिति और खराब हो सकती है। एक्‍यूआई गंभीर श्रेणी में पहुंच सकता है। दिल्ली में प्रदूषण से जुड़ी बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी बीच, राम मनोहर लोहिया अस्पताल के ओपीडी भवन में हर सोमवार को चल रहे विशेष प्रदूषण क्लिनिक में मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (28 अक्टूबर) को सी-295 विमान निर्माण सुविधा का उद्घाटन किया, जिससे वैश्विक एयरोस्पेस निर्माण में एक भरोसेमंद साझेदार के रूप में भारत का स्थान और भी मजबूत हो गया है। इसको लेकर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज की। कांग्रेस ने कहा कि इसका वडोदरा में उद्घाटन करके महाराष्ट्र के हितों को नजरंदाज किया गया है।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस ने दावा किया है कि सी-295 विमान यूनिट मूल रूप से नागपुर में स्थापित की जानी थी, लेकिन अब इसका उद्घाटन वडोदरा में किया गया है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता प्रधानमंत्री और उनके सहयोगियों को राज्य के साथ विश्वासघात के लिए कड़ा जवाब देगी।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में आरोप लगाया, "आज, गैर-जैविक पीएम टाटा-एयरबस सी-295 विमान सुविधा का शुभारंभ करने के लिए वडोदरा में हैं। ठीक यही परियोजना नागपुर में स्थापित की जानी थी, लेकिन 2022 में विधानसभा चुनावों की पूर्व संध्या पर इसे गुजरात में स्थानांतरित कर दिया गया।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख