ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): लोकसभा चुनाव 2024 के पांच चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। आज छठे चरण की वोटिंग हुई। आठ प्रदेशों में मतदान करवाया गया। सुबह सात बजे से वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी। इस चरण में कुल 11.13 करोड़ से अधिक मतदाता 889 उम्मीदवारों का फैसला करेंगे। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान में रात 11:45 बजे तक 61.20 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। चुनाव आयोग के मुताबिक, यह आंकड़े मतदान पार्टियों के लौटने के बाद फील्ड स्तर के अधिकारियों द्वारा उपलब्ध करवाएं गये है, जैसा कि पहले चरणों में हुआ था। इससे पहले चुनाव आयोग के मुताबिक, छठे चरण में लोकसभा की 58 सीटों पर शाम 5 बजे तक 57.70 फीसदी मतदान हुआ है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई दिग्गजों ने दिल्ली में किया मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का मतदान जारी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपना मतदान किया।उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।  वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ मतदान करने के लिए पहुंचे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान राजीव वाड्रा और बेटी मिराया ने मतदान किया। 

भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अपने पति के साथ बॉयज हाई स्कूल पहुंचकर वोट डाला।  

बंगाल में सबसे ज्यादा, वहीं ओडिशा में सबसे कम वोटिंग 

अभी तक पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 36.88 प्रतिशत, तो वहीं ओडिशा में सबसे कम 21.30 फीसद वोटिंग दर्ज की गयी है।

 प्रदेश --------9 बजे तक ---------11 बजे तक -------5 बजे तक मतदान %

बिहार--- -----9.66 -----------------23.67-----------------52.24 % मतदान

हरियाणा- ----8.31-------------- ---22.09----------------55.93 % मतदान

जम्मू-कश्मीर- 8.89 ----------------23.11----------------51.35% मतदान

झारखंड------ 11.74 --------------27.80----------------61.41% मतदान

दिल्ली----------8.94 --------------21.69----------------53.73 % मतदान

ओडिशा------- 7.43------------ --21.30---------------59.60 % मतदान

उत्तर प्रदेश--- 12.33 -------------27.06---------------52.02 % मतदान

पश्चिम बंगाल- 16.54 -------------36.88--------------77.99 % मतदान

आतिशी ने की वोट डालने की अपील

मतदान करने के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा, 'मैं अभी वोट डालकर आई हूं। मैं दिल्ली के सभी लोगों से अपील करती हूं कि वे आएं और अपना वोट डालें।'

ओडिशा में इस बार सत्ता परिवर्तन होगा: धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय मंत्री और संबलपुर से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने संबलपुर में 'मां समलेश्वरी' मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा, "देश में छठे चरण का लोकसभा मतदान आज संपन्न होगा। ओडिशा विधानसभा के तीसरे चरण का मतदान भी आज संपन्न होगा। ओडिशा में इस बार सत्ता परिवर्तन होगा और भाजपा की सरकार बनेगी। मैं मतदातों से निवेदन करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करें।"

मताधिकार दायित्व भी है और ताकत भी: धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, 'मताधिकार दायित्व भी है और ताकत भी है। भारत विश्व का सबसे ज्वलंत, सक्रिय और प्रभावी लोकतंत्र है।'

आज लोकतंत्र का बहुत महत्वपूर्ण दिवस: स्वाति मालीवाल

आप सांसद स्वाति मालीवाल ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में अपना मतदान किया। उन्होंने कहा, "आज लोकतंत्र का बहुत महत्वपूर्ण दिवस है, मैं सबसे अपील करती हूं बाहर आकर अपना मतदान करें। खासकर मैं महिलाओं से अपील करती हूं कि वो अपना बहुकिमती वोट जरूर डालें। इस देश में महिलाओं की भागिदारी राजनीति में बहुत जरूरी है।"

सिरसा से भाजपा उम्मीदवार अशोक तंवर ने वोट डालने के बाद कहा, "यह लोकतंत्र का महा पर्व है। 4 जून को 400 पार होगा और विपक्ष कहेगा कि मशीनें खराब हैं। वो ये नहीं देखेंगे कि उनका संगठन का ढांचा खराब है, उनका नेतृत्व खराब है। बेईमान लोगों को जनता ने नकार दिया है।"

पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सहरावत ने अपने परिवार के साथ वोट डाला। वहीं, पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सहरावत ने अपने परिवार के साथ वोट डाला।

भाजपा बड़े बहुमत से सरकार बनाएगी: जिंदल

भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल ने कहा, 'हमने कोशिश की है कि जन-जन तक हम अपने संदेश को पहुंचाएं...लोगों में भाजपा के प्रति उत्साह है। भाजपा बड़े बहुमत से सरकार बनाएगी। प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। मैं सभी से अनुरोध करना चाहता हूं कि बढ़ चढ़कर मतदान करें।'

'ईवीएम काम नहीं कर रही': संबित पात्रा

पुरी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा ने कहा,'ईवीएम काम नहीं कर रही है मैं इसपर रिटर्निंग ऑफिसर से बात कर रहा हूं और उनसे समय बढ़ाने का भी अनुरोध करूंगा।'

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कहा, 'मैं समझता हूं कि कांग्रेस ने जिस प्रत्याशी का चयन किया उसमें कांग्रेस ने अपना बड़ा ही वीभत्स रूप दिखाया है। मुझे लगता है कि जो कांग्रेस के पारंपरिक वोटर होंगे वे भी आज उनको वोट नहीं देंगे।'

पीडीपी कार्यकर्ताओं को थाने में बंद किया जा रहा: महबूबा मुफ्ती

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "कल रात से जगह-जगह पीडीपी के कार्यकर्ताओं को बिना किसी वजह के थाने में बंद किया जा रहा है...इसमें डीजी, एलजी और सभी अधिकारी शामिल हैं...उन्होंने पीडीपी के पोलिंग एजेंटों को थाने में बंद कर दिया है...आपने कहा था कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होंगे लेकिन आप ये सब कर रहे हैं...जगह-जगह से शिकायतें मिल रही हैं कि मशीनों (ईबीएम) से छेड़छाड़ करने की कोशिश की जा रही है।"

वीके पांडियन ने अपना मतदान किया

लोकसभा चुनाव के छठे चरण और ओडिशा विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 5टी अध्यक्ष और बीजेडी नेता वीके पांडियन ने अपना मतदान किया। पांडियन ने कहा, 'सभी को लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेना चाहिए और अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। आपको एक जीवंत लोकतंत्र का हिस्सा बनना है...बड़ी संख्या में आएं और अपना वोट डालें।'

लोगों का बड़ी संख्या में मतदान करना महत्वपूर्ण: गंभीर

पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने स्वामी दयानंद सर्वोदय कन्या विद्यालय, ओल्ड राजिंदर नगर से अपना मतदान किया। पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि हर किसी को मतदान करना चाहिए क्योंकि यह हमारी शक्ति है। लोकतंत्र को और भी अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए लोगों का बड़ी संख्या में मतदान करना महत्वपूर्ण है..."

कौसर जहां ने वोट डाला

दिल्ली राज्य हज समिति की अध्यक्ष कौसर जहां ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण में अपना मतदान किया। उन्होंने कहा, "मैंने अपने देश की विकास यात्रा में सहभागिता के लिए और विकसित राष्ट्र के स्वपन्न के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान कर दिया है। मेरी सभी से अपील है कि मतदान जरूर करें। यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है...।"

पुरी ने मतदान किया

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने छठे चरण में मतदान केंद्र माउंट कार्मेल स्कूल, मोती बाग में अपना वोट डाला।

बांसुरी स्वराज ने मतदान किया

नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान किया।

'पुलिस को धीमी वोटिंग कराने के निर्देश' आप नेता आतिशी का बड़ा आरोप

दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी ने बताया, हमें आधिकारिक जानकारी मिली है कि कल शाम एलजी ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी और दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए गए थे कि जिस भी इलाके इंडी गठबंधन का गढ़ हैं, उन इलाकों में वोटिंग धीमी की जाए। अगर ऐसा हुआ तो यह स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव का उल्लंघन होगा। इसलिए हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस पर संज्ञान लेगा।

पीएम मोदी ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया

पीएम मोदी ने लोकसभा के छठे चरण के लिए लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करते हुए कहा मैं उन सभी लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं जो 2024 के लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान कर रहे हैं। हर वोट मायने रखता है, अपना जरूर करें! लोकतंत्र तब फलता-फूलता है जब उसके लोग चुनावी प्रक्रिया में शामिल और सक्रिय होते हैं। मैं विशेष रूप से महिला मतदाताओं और युवा मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं।

दुष्यंत चौटाला ने किया मतदान, फिर की ये अपील

सिरसा, हरियाणा। मतदान करने के बाद हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और JJP नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा, मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर निकलें और बदलाव के लिए वोट करें...।यह लोकतंत्र का महापर्व बहुत महत्वपूर्ण है...।

दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने किया मतदान, क्या कहा?

दिल्ली राज्य हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने अपने देश की विकास यात्रा में भाग लेने और एक विकसित राष्ट्र के संकल्प को पूरा करने के लिए अपना वोट डाला है। यह मेरा सभी लोगों से अनुरोध और अपील है। दिल्ली, कृपया अपने घरों से निकलें और अपना वोट डालें। आपका वोट देश की विकास यात्रा में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने वोट डाला, कही ये बात

पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा, मैं कहना चाहता हूं कि हर किसी को मतदान करना चाहिए क्योंकि यह हमारी शक्ति है। लोकतंत्र को और भी अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए लोगों का बड़ी संख्या में मतदान करना महत्वपूर्ण है

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने डाला वोट

दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

बांसुरी स्वराज ने किया मतदान, कही ये बात

नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा, लोकतांत्रिक हक का आज उपयोग करें और विकसित भारत के लिए वोट करें, सशक्त राष्ट्र के लिए वोट करें।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने डाला वोट

दिल्ली। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने के छठे चरण में मतदान केंद्र माउंट कार्मेल स्कूल, मोती बाग में अपना वोट डाला।

संबित पात्रा ने मंदिर में की पूजा

ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा ने पुरी के एक मंदिर में पूजा की।

हरदीप सिंह पुरी ने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में वोट डाला। इस उनकी पत्नी भी उनके साथ थीं। उन्होंने कहा कि हमारी अभी 303 सीटें हैं। 10% सीटें बढ़ती हैं तो 330 होती हैं, 15% बढ़ती हैं तो 345 सीटें होती हैं। हमारे 37 सहयोगी दल हैं, उनमें से आधों की भी 2-3 सीटें आई तो हम 400 सीटें आराम से पार करेंगे।

हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने डाला वोट

हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोहर लाल ने हरियाणा के करनाल में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। कांग्रेस ने इस सीट से दिव्यांशु बुद्धिराजा को मैदान में उतारा है।

वोट डालने पहुंचे विदेश मंत्री

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर छठे चरण के लिए अपना वोट डालने के लिए दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख