ताज़ा खबरें
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

नई दिल्ली: सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के पांच चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। अब छठे चरण की बारी है। इस चरण में शनिवार, 25 मई को वोटिंग होगी। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी कर ली गई है। इस चरण में देश के आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 58 सीटों पर मतदान होगा। छठे चरण में 889 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। जानिए इस चरण में चुनाव लड़ने वाले सबसे अमीर और सबसे कम संपत्ति वाले प्रत्याशी कौन हैं।

छठे चरण में सबसे रईस उम्मीदवार नवीन जिंदल हैं। वे बीजेपी के टिकट पर हरियाणा के कुरुक्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। इस चरण में सबसे कम संपत्ति वाले प्रत्याशियों की लिस्ट में मास्टर रणधीर सिंह का नाम सबसे अव्वल है। वे रोहतक से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।

नवीन जिंदल की कुल संपत्ति 1241 करोड़ रुपये है। 54 वर्षीय नवीन जिंदल नामी उद्योगपति हैं। वे 14वीं और 15वीं लोकसभा के सांसद चुने गए हैं। वे अभी जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के अध्यक्ष हैं।

साथ ही वे ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चांसलर भी हैं। सबसे अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में सुल्तानपुर सीट से चुनाव लड़ रहीं मेनका गांधी का भी नाम शामिल है। उनके पास कुल संपत्ति 97 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें- अतीत के आईने से: बूथ लूट के बाद रद्द हो गया था मतदान, एजेंट बनकर शिबू सोरेन ने संभाला था मोर्चा, झामुमो के लोग रात भर वज्रगृह के पास देते रहे पहरा

रणधीर सिंह सबसे गरीब उम्मीदवार

वहीं, रोहतक से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रणधीर सिंह के पास सिर्फ दो रुपये हैं। वे अपने पैसे से एक कप चाय भी नहीं पी सकते हैं। लोकसभा चुनाव लड़ने वाले रणधीर सिंह सबसे गरीब उम्मीदवार हैं। सबसे गरीब उम्मीदवारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर राम कुमार यादव हैं, जिनकी कुल संपत्ति 1686 रुपये हैं। वे प्रतापगढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं।

छठे चरण के 5 सबसे अमीर प्रत्याशियों की लिस्ट

कुरुक्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी नवीन जिंदल 1241 करोड़ रुपये

कटक से बीजेडी प्रत्याशी संत्रप्त मिश्र 482 करोड़ रुपये

कुरुक्षेत्र से आप प्रत्याशी सुशील गुप्ता 169 करोड़ रुपये

हिसार से जेजेपी प्रत्याशी नैना सिंह चौटाला 139 करोड़ रुपये

गुरुग्राम से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह 121 करोड़ रुपये

मेनका गांधी भी सबसे अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में

इसके अलावा गुरुग्राम से आईएनडी प्रत्याशी फौजी जय कुंवर त्यागी (दीक्षित) की कुल संपत्ति 113 करोड़ रुपये है। वहीं, सुलतानपुर से बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी की कुल संपत्ति 97 करोड़ रुपये है। फरीदाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप सिंह की कुल संपत्ति 90 करोड़ रुपये है। भिवानी से जेजेपी प्रत्याशी बहादुर सिंह की कुल संपत्ति 88 करोड़ रुपये है। नई दिल्ली से बीएसपी प्रत्याशी राज कुमार आनंद की कुल संपत्ति 83 करोड़ रुपये है।

छठे चरण में ये हैं सबसे कम संपत्ति वाले 5 प्रत्याशी

रोहतक से निर्दलीय प्रत्यासी मास्टर रंधीर सिंह 2 रुपये

प्रतापगढ़ से एसयूसीआई(सी) प्रत्याशी राम कुमार यादव 1686 रुपये

पश्चिमी दिल्ली से बीएस4 प्रत्याशी खिलखिलाकार 2000 रुपये

उत्तर पश्चिम दिल्ली से वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल नंद राम बागरी 2000 रुपये

पुरी से आईएनडी प्रत्याशी दिलीप कुमार बराल 4032 रुपये

छठे चरण में इन प्रत्याशियों के पास भी कम संपत्ति

विष्णुपुर से बीएसपी प्रत्याशी जयदेव धानक की कुल संपत्ति 5 हजार रुपये है। सोनीपत से आईएनडी प्रत्याशी अश्विनी की कुल संपत्ति 5319 रुपये है। मछलीशहर से आईएनडी उम्मीदवार सुभाष की कुल संपत्ति 10 हजार रुपये है। मेदिनीपुर से आईएनडी प्रत्याशी संजीब डे की कुल संपत्ति 13056 रुपये है। दक्षिणी दिल्ली से आईएनडी उम्मीदवार की कुल संपत्ति 14000 रुपये है।

आठ राज्यों की 58 सीटों पर होगी छठे चरण की वोटिंग

छठे चरण में 25 मई को आठ राज्यों की 58 सीटों पर मतदान है। इस चरण में कुल 889 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। इनमें सबसे अधिक 223 प्रत्याशी हरियाणा के है जबकि सबसे कम 20 प्रत्याशी जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग -राजौरी लोकसभा सीट से मैदान में हैं। इस चरण में हरियाणा की सभी 10 सीटों पर एकसाथ मतदान होगा। वहीं यूपी की 14, बिहार की आठ, दिल्ली की सभी सात सीटों पर वोटिंग होगी। पश्चिम बंगाल में आठ और झारखंड में चार सीटों पर वोटिंग है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख