ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: मिमिक्री विवाद पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पहली बार प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सांसद वहां बैठे थे, मैंने उनका वीडियो शूट किया। मेरा वीडियो मेरे फोन पर है। मीडिया इसे दिखा रहा है। किसी ने कुछ नहीं कहा। हमारे 150 सांसदों को (सदन से) बाहर निकाल दिया गया है, लेकिन मीडिया में उस पर कोई चर्चा नहीं है। अड़ानी पर कोई चर्चा नहीं, राफेल पर कोई चर्चा नहीं, बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं। हमारे सांसद निराश होकर बाहर बैठे हैं, लेकिन आप उस (मिमिक्री) पर चर्चा कर रहे हैं।

जब उनसे वीडियो बनाने और उपराष्ट्रपति के अपमान के बारे में पूछा गया? तो उन्होंने कहा कि अपमान किसने और कैसे किया? सांसद वहां बैठे थे, मैंने उनका वीडियो लिया, जो मेरे फोन में है। मीडिया इसे दिखा रहा है। नई-नई बातें की जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टिप्पणी कर रहे हैं, तब तो किसी ने कुछ नहीं कहा।

दरअसल, सांसदों के निलंबन के खिलाफ मंगलवार को संसद की सीढ़ियों पर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस नेता कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी थी।

इस दौरान राहुल को वीडियो रिकॉर्ड करते दिखाया गया था। इसके बाद मामले ने एक बड़े विवाद का रूप ले लिया था। भाजपा ने मामले की कड़ी निंदा की है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख