ताज़ा खबरें

नई दिल्‍ली (जनादेश ब्यूरो): इंडिया गठबंधन की कल यानि 6 दिसंबर की प्रस्तावित बैठक टल गई है। सूत्रों की मानें तो शायद इसकी वजह कई नेताओं का बैठक में ना आना माना जा रहा है। ममता बनर्जी, सीएम नीतीश कुमार और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पहले से तय कार्यक्रमों में व्यस्त होने के चलते इंडिया गठबंधन की कल होने वाली बैठक में आने से इंकार कर दिया था। कहा जा रहा था कि ये नेता अपने प्रतिनिधियों को बैठक में भेज सकते हैं, लेकिन अब ये बैठक ही टल गई है।

"गठबंधन ‘इंडिया' की अनौपचारिक समन्वय बैठक' होगी

कांग्रेस सूत्र ने बताया, "विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' के कुछ घटक दलों के प्रमुख नेताओं की अनुपलब्धता के चलते बुधवार को होने वाली बैठक स्थगित की गई, लेकिन गठबंधन की ‘अनौपचारिक समन्वय बैठक' होगी, जिसमें पार्टियों के संसदीय दल के नेता शामिल होंगे।" सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, नीतीश और अखिलेश कांग्रेस द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं होने वाले दूसरे और तीसरे हाई-प्रोफाइल नेता बन गए थे।

सोमवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं होंगी। कांग्रेस के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बीच तृणमूल कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्हें बैठक के बारे में जानकारी नहीं थी।

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद विपक्षी दलों के ‘इंडिया' गठबंधन के नेता 2024 के लोकसभा चुनावों की रणनीति तैयार करने के लिए छह दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक करने वाले थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख