ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: विंग कमांडर पूजा ठाकुर ने भारतीय वायुसेना में स्‍थायी कमीशन नहीं दिए जाने को लेकर कोर्ट की शरण ली है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गार्ड ऑफ ऑनर देने वाली विंग कमांडर पूजा ठाकुर ने एयरफोर्स में परमानेंट कमीशन नहीं मिलने के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पूजा ठाकुर ने एयरफोर्स के फैसले को भेदभाव भरा और मनमाना करार दिया है। पूजा ने वायुसेना के इस कदम को महिलाओं के खिलाफ बताया है। गौर हो कि परमानेंट कमीशन का मतलब, रिटायर होने तक सेवा में बने रहना होता है। पूजा ने 2015 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया था जिसके बाद वो राष्ट्रपति भवन में किसी राजकीय मेहमान को गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी बनी थीं। वर्ष 2000 में इंडियन एयरफोर्स ज्‍वाइन करने वाली पूजा एडमिनिस्‍ट्रेटिव ब्रांच से ताल्‍लुक रखती हैं। पूजा एयरफोर्स में साढ़े 16 साल से सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने साल 2000 में एयरफोर्स की एडमिनिस्ट्रेटिव ब्रांच को ज्वाइन किया था। वह एयरफोर्स के दिल्ली हेडक्वार्टर में तैनात हैं। राजस्थान की रहने वाली पूजा पैरा जम्पर हैं। आर्मी और एयरफोर्स के चुनिंदा ब्रांच में अब तक लगभग 340 महिला ऑफिसर्स को ही स्थाई कमीशन मिली है। आर्मी और एयरफोर्स में महिला ऑफिसर्स को परमानेंट कमीशन वर्ष 2010 से देना शुरू किया गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख